बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया गया

0
146

हनुमानगढ़। मालवा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने भंगड़ा गिद्दा व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छोटे बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी  हंसराज जाजेवाल, वार्ड पार्षद मंजू रणवा, प्रवीण सिंगला , गुरमीत कौर, संस्था निदेशक मलकीत मान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रिंसिपल नीरज नागपाल ने की। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्र की सुख समृद्धि व खुशहाली की अरदास से की। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों की अतिथियों ने खूब सराहना की। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, राजगुरु ,सुखदेव सहित अन्य देशभक्तों के रूप धरे। कार्यक्रम के पश्चात मालवा पब्लिक स्कूल के प्ले रूम उसका उद्घाटन अतिथि द्वारा रिबन काटकर किया।

विद्यालय प्रिंसिपल नीरज नागपाल ने बताया की आज के समय में बच्चों के लिए खेल खेल में सीखने से प्रतिभा में बढ़ोतरी होती है। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से एक नये मेथड के साथ बच्चों को खेल-खेल में शिक्षित करने का संस्था प्रयास कर रही है। संस्था निदेशक मलकीत सिंह मान ने बच्चों को वैशाखी व  गुरु गोविंद सिंह द्वारा सिख धर्म के स्थापना के बारे में बताया। अंत में पिछले वर्ष विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे बच्चों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय समिति द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जसकरण सिंह व एसके गुप्ता आदि स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।