गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया

0
155

हनुमानगढ़। गुरूद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा हनुमानगढ़ जंक्शन में सर्व सिक्ख समाज समिति हनुमानगढ़ व गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुद्वारा साहिब में श्रीगुरू ग्रंथ साहिब जी को माथा टेककर की गई। समारोह में सिख समाज के हरदीप सिंह चहल (एआईसीसी ओबीसी नेशनल कोऑर्डिनेटर व माइनॉरिटी कमीशन के डायरेक्टर) द्वारा समाज हित में किये गये कार्यो की सराहना की गई। व सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगरपरिषद पार्षद गुरदीप चहल को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रेम सिंह कमरानी, प्रधान सरदार इन्द्र सिंह मक्कासर, सरदार बलकरण सिंह गिल, मोहन सिंह पटवारी, देवेंद्र सिंह खिण्डा, कशमीरा सिंह, गुरमेल सिंह, जगजीत सिंह ओनी, जंगीर सिंह, संतोख सिंह, सिमरजीत सिंह, जगतार सिंह मक्कासर, मनोहरलाल जिन्दल सतीपुरा, मैनेजर राजेन्द्र सिंह, गुरलाल सिंह, रिछपाल सिंह मान, बलवीर सिंह नवां आदि मौजूद थे। बैठक में अध्यक्ष प्रेम सिंह कमरानी ने ग्रामीण कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए ग्रामीण उपाध्यक्ष पद पर सरदार बलवीर सिंह नवां को नियुक्त किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।