श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण की बाललीलाओं का मनमोहक वर्णन

0
26

हनुमानगढ़। गुरुवार को श्रीगौशाला समिति में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा और ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की अद्भुत बाललीलाओं का आनंद लिया। कथा वाचक पूज्य श्री मुरलीधर जी माधव ने कथा के माध्यम से भगवान के बाल स्वरूप के विभिन्न प्रसंगों का मार्मिक और रोचक वर्णन किया। उन्होंने नंदगांव में माखन चोरी, ग्वालबालों के साथ की गई लीलाएं और पूतना वध जैसे घटनाओं को विस्तार से समझाया।
कथा की शुरुआत विपिन गोयल ने अपने परिवार सहित विधिवत पूजा-अर्चना और हवन के साथ की। श्रद्धालुओं ने इस दौरान भक्तिपूर्ण वातावरण में मंत्रोच्चार का अनुभव किया। आयोजन स्थल को सुंदर फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति प्रदान कर रहा था।
आयोजन समिति के सदस्य सज्जन बंसल डिंगवाल और लोकेश बंसल डिंगवाला ने सायंकालीन महाआरती का आयोजन किया। महाआरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और दीप प्रज्वलन कर भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। कथा में प्रतिदिन बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या ने आयोजकों का उत्साह दोगुना कर दिया है।
श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक चेतना का प्रसार करना और श्रीकृष्ण के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना है।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।