भाखड़ा क्षेत्र में सिंचाई पानी के लिए 2 मई से चल रहे किसानों का आंदोलन हुआ स्थगित

0
234
हनुमानगढ़। श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ जिले का किसान पिछले लम्बे समय से हर बार प्रदर्शन कर पानी लेकर जाता है और यह परम्परा इस वर्ष भी कायम रही। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 9 मई सोमवार को किसानों का महापड़ाव जंक्शन सिंचाई विभाग कार्यालय के समक्ष लगा। श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले से हजारों किसान सिंचाई पानी की लड़ाई को जीतने की इच्छा से महापड़ाव में पहुचे और किसान एकता जिन्दाबाद के नारों से सबमें जोश भर दिया। सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक सभा होने के पश्चात प्रशासन के बुलावे पर किसान नेता डॉ सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़,राय सिंह जाखड़, रंजीत सिंह राजू, मनोज बेनीवाल, गुरमेल सिंह ग्रेवाल, संतवीर सिंह मोहनपुरा, राजेश जाखड़, सरदूल विस्सू बाबू सिंह मोरजंड, हरविंदर सिंह,अवतार सिंह, रमनदीप कौर, शिवप्रकाश, बोहड़ सिंह, प्रगट सिंह, प्रदीप सिंवर, कृष्ण मास्टर, इंद्र खीचड़, अवतार सिंह बराड़, वीरेंदर बराड़, चढ सिंह, गुरमेल सिंह, विक्रमजीत सिंह, गगनदीप सिंह सिद्धू, रणदीप सिंह भंगू ,राकेश कड़वासरा की अगुवाई में सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता अमरजीत मेहरडा एवं प्रशासन के अधिकारी एसडीएम अवी गर्ग एवं डीएसपी प्रशांत कौशिक तहसीलदार दानाराम के साथ तीन दौर की वार्ता विफल होने के बाद चौथे दौर की वार्ता में सहमति बनी। तीन दौर की वार्ता असफल होने के बाद फिर से किसान महापड़ाव पर और मजबूती से डट गये। दुसरे व तीसरे दौर की वार्ता भी सिरे नही चढ़ने पर किसानों ने रात को सिंचाई विभाग के समक्ष डेरा डालने का एलान कर दिया किसानों के उक्त ऐलान से घबराए सिंचाई महकमे के अधिकारियों ने किसान नेताओं को चौथे दौर की वार्ता के लिए न्योता दिया,तत्पश्चात चौथे दौर की वार्ता में सिंचाई महकमे के अधिकारियों ने किसान नेताओं के सामने घुटने टेक दिए। और किसानों की सभी मांगों पर लिखित में सहमति जताते हुए किसानों की मांगों को मान लिया।किसान नेता डॉ सौरभ राठौड हनुमानगढ़ ने महापड़ाव स्थल पर निरंतर डटे हुए हजारों किसानों को संबोधित करते हुए प्रमुख मांगों पर बनी सहमति के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि किसानों की तीनों प्रमुख मांगों में 13.05.2022 से 20.05.2022 तक प्रदुषित जल हरिके हैड वर्क्स से डाउनस्ट्रीम फ्लश आउट किया जाना प्रस्तावित है जिसमें 12 मई 2022 को रोपड़ हैड वर्क्स से 10 हजार क्यूसेक तक जल डाउन स्ट्रीम में छोड़ा जायेगा। प्रदुषित जल हरिके हैड वर्क्स पर पहुंचने तक हरिके हैड वर्क्स से पौंड लेवल डाउन कर पानी उपलब्ध कराया जायेगा। फ्लश आउट के दौरान केन्द्रीय प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड एवं कृषि विभाग राजस्थान द्वारा प्रदूषित जल के सैम्पल लिये जायेगें। यदि सैम्पलिंग के दौरान पानी कृषि मानकों के योग्य पाया जाता है, तो इस जल को पेयजल के रूप में उपयोग नहीं किया जायेगा इस हेतु एडवाइजरी जारी कर सिंचाई हेतु उपयोग में लिया जायेगा। वर्तमान में सरहिंद फीडर आरडी 238 पर क्षतिग्रस्त होने के कारण उपलब्ध पानी को इंदिरा गांधी फीडर की आरडी 496 पर पौंड बनाकर भाखड़ा नहर प्रणाली में उपलब्ध करवाया जायेगा व क्षतिग्रस्त नहर की मरम्मत उपरान्त दिनांक 20.05.2022 तक 850 क्यूसेक पानी उपलब्ध करवाया जायेगा। तत्पश्चात् दिनांक 21.05.2022 से 1200 क्यूसेक पानी आरडी 496 से इंदिरा गांधी फीडर के माध्यम से उपलब्ध करवाया जायेगा। आगामी वर्षों में ली जाने वाली नहरबन्दी के दौरान भाखड़ा नहर प्रणाली में 850 क्यूसेक पानी उपलब्ध करवाया जायेगा। राठौड़ ने कहा कि किसानों की एकजुटता के चलते आज यहां किसानों की जीत हुई है आज जब इलाके के किसान पूरी एकजुटता से यहां जुटे और हजारों हजार श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ इलाके के किसानो ने सिंचाई विभाग कार्यालय को घेरा तो सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने किसानों की सभी मांगों को माना लिया। सिंचाई विभाग के अधिकारियों के द्वारा किसानों की सभी मांगों पर सहमति देने के बाद में किसान नेताओ के द्वारा आंदोलन को स्थगित कर दिया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।