किसानों को नहीं मिल रही है गिरदावरी रिपोर्ट क्षेत्र के किसान दर-दर भटकने को मजबूर

0
279

सरकार और प्रशासन के नहीं रेंग रही है कान पर जूं

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा बनेड़ा विधान सभा क्षेत्र के किसान हो रहे हैं परेशान रबी वर्ष 2021 22 के लिए चने व गेहूं समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु रजिस्ट्रेशन में आवश्यक गिरदावरी मिलने में आ रही दिक्कतों को लेकर उपखंड अधिकारी शाहपुरा को ज्ञापन दिया गया।
किसान मित्र मंडल के एडवोकेट अविनाश जीनगर ने बताया कि रबि वर्ष 2021 में कृषि विभाग द्वारा कृषि पर्यवेक्षकों को गत वर्ष की गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर इस वर्ष के लिए प्रमाणित करने के लिए अधिकृत किया था।राज्य सरकार द्वारा संयुक्त शासन सचिव ने यह पत्र जारी किया। पटवारियों की हड़ताल को मध्य नजर रखते हुए सभी कृषि पर्यवेक्षकों को गिरदावरी जारी करने हेतु लिखित आदेश दिया था।लेकिन कृषि पर्यवेक्षकों के पास जब किसान भाई गिरदावरी प्राप्त करने जा रहे हैं तो कृषि पर्यवेक्षको द्वारा इस कार्य को करने के लिए बहिष्कार किया गया है ऐसा कृषि प्रवेशक बता रहे हैं जिससे कि किसान भाई दर दर भटकने को मजबूर हैं उपखंड अधिकारी को दिये ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की है कि दिनांक 25 मार्च से रजिस्ट्रेशन चालू हो चुका है लेकिन बिना गिरदावरी के रजिस्ट्रेशन करवाना नामुमकिन है इस हेतु कोई उचित व्यवस्था तुरन्त प्रभाव से करके किसान भाइयों को राहत प्रदान की जावे और जल्द से जल्द किसानो को गिरदावरी रिपोर्ट की व्यवस्था की जावे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।