हनुमानगढ़। युवक के लापता होने के संबंध में दर्ज गुमशुदगी के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर परिजनों ने शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। मनदीप कौर पुत्री अजायब सिंह जटसिख निवासी डबलीवास मौलवी ने बताया कि उसका भाई बेअंत सिंह 9 जुलाई को राजू गोदारा पुत्र बृजलाल जाट निवासी सहजीपुरा अपने साथ घर से यह कहकर लेकर गया था कि वह बकरियों का व्यापार करता है। उसे बकरे का व्यापार का अनुभव है। अगर वह उनके साथ चले तो बकरे बेचने में आसानी हो जाएगी। वे उसके आने-जाने व रहने का सारा खर्च खुद वहन करेगा। यह कहते हुए राजू गोदारा उसके भाई बेअंत सिंह को अपने साथ जीप में बैठाकर ले गया। इसके बाद उसे उसका आज तक उसके भाई बेअंत का कोई पता नहीं चला। उसका भाई घर पर नहीं आया। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थना पत्र पर करीब एक माह तक कोई सुनवाई नहीं हुई। फिर 24 अगस्त को सदर पुलिस की ओर से गुमशुदगी दर्ज की गई। लेकिन गुमशुदगी मामले में भी कोई सुनवाई नहीं हुई। उसके भाई का कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिवार के लोग बेअंत सिंह की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। स्वयं के स्तर पर तलाश करने पर उन्हें यह पता चला है कि बेअंत सिंह के घर से जाने के एक दिन बाद ही सिर में चोट लगी थी। इसकी सीसीटीवी फुटेज उसने अपने स्तर पर प्राप्त की है। यह फुटेज जोधपुर के गांव बावड़ी के हॉस्पिटल की है। फुटेज में नजर आ रहा है कि उसके भाई के सिर पर पट्टी बंधी हुई है। दो जने उसके भाई को पकड़कर लेकर जा रहे हैं। फुटेज के अलावा उसके भाई के बारे में परिजनों व पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। उन्हें राजू गोदारा पर ही उसके भाई बेअन्त सिंह को गायब करने का शक है। परन्तु पुलिस अभी तक इस मामले में सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। उन्हें अन्देशा है कि राजू गोदारा व उसके साथ गए 5 लोगों ने उसके भाई के साथ कोई अनहोनी घटना कारित की है और यहां आकर उन्हें झूठी कहानी बता रहे हैं। पुलिस राजू गोदारा व अन्य से सख्ती से पूछताछ करे तो उसके भाई के बारे में कोई सुराग मिल सकता है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।