हनुमानगढ़। मृतक इन्द्रसैन उर्फ बबलू के परिवारजनों ने न्याय दिलाने व दोषियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर मंगलवार को जंक्शन जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। मृतक इन्द्रसैन के परिजनों ने बताया कि प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 727/2022 पुलिस थाना हनुमानगढ जंक्शन में अन्तर्गत धारा 306 ऑ०पी०सी० व 3 एस०सी०एस०टी० एक्ट में दर्ज की गई। इन्द्रसैन की मृत्यु दिनांक 20.10.2022 को हुई, सादुल ब्रान्च नहर में लाश गहराई में जाने या अन्य कारणों से गोताखोरों को लाश तीसरे दिन 22.10.2022 को मिली। दिनाक 20.10.2022 को विक्रम यादव, धारू महेरड़ा, मनिन्द्र, अनिल सहारण घटना के समय सादुल ब्रान्च नहर की पटरी पर घटनास्थल से कुछ दूरी पर शराब पार्टी कर रहे थे। गांव के लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तथा विक्रम यादव से इन्द्रसेन के बारे में पूछा तो विक्रम यादव ने कहा कि वह तो बहुत दूर चला गया है।
न्याय की मांग व पुलिस द्वारा मुलजिमान को गिरफ्तार नहीं किये जाने के विरोधस्वयप् मृतक के परिवारजनों व गांव के अन्य लोगों द्वारा जब तक मुलजिमानों की गिरफ्तारी नहीं होने तक 23 अक्टूबर को मृतक इन्द्रसेन उर्फ बबलू का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया गया था व महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय हनुमानगढ़ के आगे धरना दिया था। 23.10.2022 को काफी संख्या में परिवार के लोग व समाज सेवकों कई गांवो के महिला, पुरुष व बच्चे शामिल थे। तब दिनांक 25. अक्टूबर 2022 को मौजूदा जांच अधिकारी व मेडिकल बोर्ड के डॉक्टर्स के दोषियों को जल्द गिरफतार करने के आश्वासन पर पोस्टमार्टम करवाया गया था, परन्तु आज दिन तक दोषी खुले आम घुम रहे है। उसी दिन मुकदमें के अभियुक्त विक्रम यादव को पकड़ लिया व कागजों में उसे गिरफ्तार नहीं किया व वैसे ही बिठा लिया। फिर छोड़ दिया। मुलजिमा सावित्री से अभी तक कोई पूछताछ नहीं की है।
प्रार्थी व प्रार्थी के परिवारजनों द्वारा मौजूदा जांच अधिकारी संजय नाचरा से उक्त मुकदमें के सम्बंध में जानकारी मांगे जाने पर कहते हैं कि अभी जांच चल रही है सुसाईड नोट को जांच हेतु एफ०एस०एल० में भेजा गया है, वहा से रिपोर्ट आने के बाद ही हम लोग सही ढंग से जांच कर पायेंगे तथा यह भी कह रहे है कि इन्द्रसेन के मोबाइल का लॉक भी नहीं खुल रहा है। मंगलवार को अश्चिितकालीन धरने पर बैठे परिवारजनों ने दोषियों की जल्द से जल्द गिरफतारी की मांग की है । उन्होने चेतावनी दी है कि जल्द ही आन्दोलन को उग्र करते हुए भुख हड़ताल भी शुरू की जायेगी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।