किसान को इनामी कूपन में उपहार में मिली साइकिल खिला चेहरा।

0
330

पर्यावरण बचाने का रासी सीड्स ने दिया सन्देश

संवाददाता भीलवाड़ा। खरीफ फसल बुवाई को लेकर खरीदे गेय रासी सीड्स मक्का बीज की पेकिंग मे सरेरी बांध के एक किसान को बुवाई के दोहरान खोले गेय मक्का बीज पकीट मैं उपहार स्वरूप कूपन निकला जिसमें साइकिल की लॉटरी लगी उसको देख कर किसान सुनील वैष्णव के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।राशि सीड्स मक्का बीज जिला मैनेजर संतोष कुमार ने बताया कि इस बार मक्का बीज 3499 की पैकिंग में किसानों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रदूषित रहित साइकिल उपहार में दी जा रही है इसे परिणाम स्वरूप सरेरी बांध के सुनील वैष्णव को उपहार स्वरूप साइकिल प्रदान की गई। । संतोष कुमार एवं निलेश रावल द्वारा किसान को फूल माला पहनाकर साइकिल भेट की गई जिसे किसान परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।