हनुमानगढ़ टाउन की फाटक गौशाला, बरकत कॉलोनी में श्री गो सेवा संस्थान द्वारा गोसेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन के सम्मापन पर आज हवनयज्ञ के साथ हुआ । हवन यज्ञ में मुख्य यजमान रतनलाल अजीतपुरीया,मुरलीधर गर्ग विपिन गोयल,सुंदर लाल बारदाना,मनोज सरावगी मनमोहन टिब्बी,मोहन लाल बारदाना,शंकर खदरिया प्रेम तावनीया,कमलकान्त खदरीया, लालबहादुर सिंगला,भागीरथी देवी गोयल,विकास गोयल कमलकान्त खदरीया, डा उदयपाल शर्मा,भागीरथी देवी गोयल,नवीन बंसल,कृष्ण मदान,निरज गौल्याण,राजेन्द्र सिंह,जगदीश टिब्बीवाला ने सपरीवार हवनयज्ञ में बैठक कर पुजा अर्चना कि व पूर्णाहुति डाली । पं रामनारयण शास्त्री के सान्धिय में पं राधेश्याम,पं सुन्दर पाल, पं गणेश जी, पं मनीराम जी के द्वारा मंत्रोचार्णनो के साथ इस मौके पर श्री गौ सेवा संस्थान के अध्यक्ष मुरलीधर अग्रवाल ने बताया यह भागवत कथा गोसेवार्थ की गई यह कथा 23 अगस्त से 29 अगस्त तक कथावाचक राजाराम दसोड़ी बीकानेर वालो के मुखाबिन्द से कि गई आज हवनयज्ञ कर विशाल भन्डारे का आयोजन किया गया ।
जिसमें सैकड़ो श्रदालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया । हवनयज्ञ के पश्चात आरती कि गई जिसमें पूर्व सभापति राज कुमार हिसारीया सपरिवार,जय श्री श्याम परिवार कला मण्डल,पशुपालन विभाग के डॉ. हरीश गुप्ता,ल़क्ष्य फुलिया,सर्जन अरूण गुप्ता, मधुसुदन शर्मा,एग्रो गोशाला के कृष्ण शर्मा,लॉयन्स क्लब सिटी, राजेश दादरी,संजीव गोयन आदि ने भाग लिया । हवन यज्ञ के पश्चात कलश का वितरण किया गया । इस कथा में नरोत्तम सिंगला,मनोज सरावगी, नवीन बंसल,लव कुमार, रीटा चावला,मीरा बाई,प्रेम तावनीया, नवीन गर्ग,प्रियंका ग्रेवाल आदि ने तन मन धन से सहयोग किया । अन्त में श्री गो सेवा संस्थान द्वारा सभी का जिन्होने गौवंश के लिए दिल खुलकर दान दिया व श्री भागवत कथा में पहुंचकर कथा को सुना उन सब का धन्यवाद आभार प्रकट किया ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।