पूर्ववर्ती पालिका बोर्ड ने बंद कर दिया काईन हाउस,दर्जनों मवेशी सड़को पर

0
328

संवाददाता भीलवाड़ा। कस्बे के आसींद रोड व गौरव पथ पर आवारा मवेशियों की वजह से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कस्बे में आवारा पशुओं को रखने की व्यवस्था नहीं होने की वजह से दर्जनों मवेशी रात दिन सड़कों पर आवारा घूमते रहते हैं ।जानकारी के अनुसार आसींद रोड, गौरव पथ तथा हायर सेकेंडरी के बाहर मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है।वहां पर ग्रामीण घास व चारा भी डाल देते हैं जिसकी वजह से कई दफह मवेशी लड़ने लग जाते हैं।सड़क पर गंदगी होने से एक्सीडेंट होने का खतरा भी बना रहता है।पालिका प्रशासन द्वारा शाहपुरा में मवेशियों के रखने की पूर्व में फुलिया गेट पर काईन हाउस था। इन मवेशियों को रखने के लिए सालाना बजट भी आवंटित होता था। जहां पशुओं के लिए सारी पानी की समुचित व्यवस्था की जाती थी मगर निवर्तमान बोर्ड द्वारा करीब 3 वर्ष पूर्व काईन हाउस बंद कर दिया गया।जहां पर आवारा मवेशियों को रखा जाता था। व्यवस्था नहीं होने की वजह से शहर भर में दर्जनों मवेशी आवारा घूमते रहते हैं।कस्बे के बीच से सांगानेर मांडल मेगा हाईवे निकल रहा है जिस पर दिन भर वाहन निकलते रहते हैं। मवेशीयो के लड़ने की वजह से कई वाहन चालक चोटिल भी हो जाते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।