नवयुवक मंडल जांगिड़ समाज के चुनाव संपन्न

0
273

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। जांगिड़ छात्रावास में जांगिड़ नवयुवक मंडल की बैठक आयोजित हुई।बैठक में चुनाव अधिकारी सत्यनारायण जांगिड़, वेद प्रकाश जांगिड़,महावीर जांगिड़ के निर्देशन में नवयुवक मंडल के चुनाव संपन्न हुई।जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर रामस्वरूप चोयल, उपाध्यक्ष सुरेंद्र मामोड़िया,सचिव छोटू लाल,कोषाध्यक्ष कैलाश जांगिड़, प्रचार मंत्री राधेश्याम लदोया,संगठन मंत्री शंकरलाल सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किए गए। इस अवसर पर समाज के हजारों कार्यकर्ता एकत्रित हुए।वेद प्रकाश सुथार ने कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर समाज के नारायण लाल जगदीश, श्याम वं अन्य समाज जनों ने संबोधित किया। सभी ने छात्रावास एवं समाज हित में कार्य करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम का संचालन कैलाश जांगिड़ ने किया। इस अवसर पर आगामी जयंती के आयोजन पर कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए आयोजित करने पर विचार विमर्श किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।