घट स्थापना के साथ आठ दिवसीय भद्रकाली मेले का शुभारम्भ

38

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के ऐतिहासिक मां भद्रकाली मेले का आज रविवार को पहले नवरात्रे के साथ शुभारंभ हुआ। 30 मार्च से शुरू हुए मेले का समापन 6 अप्रैल नवमी को होगा। इस दौरान राजस्थान सहित पड़ोसी राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आते हैं। सचिव सुनील धूड़ीया ने बताया कि 8 दिवसीय मां भद्रकाली मेले का उद्घाटन जिला कलक्टर कानाराम, जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली व सहायक आयुक्त देव स्थान विभाग ओम प्रकाश पालीवाल ने मेला परिसर में प्रमुख समाजसेवी संस्था हनुमानगढ़ सेवा समिति (भारत क्लब) के सेवा कैम्प की फीता काट कर शुरूआत की। मेले के विधिवत उद्घाटन के बाद जिला कलक्टर कानाराम व जिला पुलिस अधीक्षक ने मेले की व्यवस्थाओं की जांच की और हनुमानगढ़ सेवा समिति द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी ली वहीं समिति द्वारा आयोजित भंडारे की शुरुआत विधायक गणेश राज बंसल, पूर्व सभापति सुमित रिनवा व  समाजसेवी नीरज सिंघल ने सपरिवार फीता काट कर व कंजक पूजन करके की। प्रथम नवरात्रि पर मुख्य पूजारी छोटू पूरी, पूजारी महेन्द्र पूरी, कृष्ण पूरी, भैरू पूरी, महावीर पूरी, राजेश पूरी, पवन, बबलू, पंकज, आर्यन पूरी के सानिध्य में विधायक गणेशराज बंसल, जिला कलेक्टर काना राम, जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने माता के मंदिर में माथा टेककर इलाके की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। ध्यान रहें कि हनुमानगढ़ टाउन के निकटवर्ती गांव अमरपुरा थेहड़ी स्थित प्राचीन और ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर में प्रतिवर्ष चेत्र नवरात्रों के उपलक्ष में  मेले का आयोजन होता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।