हनुमानगढ़। सुरेशिया में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले वंचित वर्ग के बच्चों के लिए सीडब्ल्यूसी , जिला प्रशासन व मन की उड़ान फाउंडेशन के द्वारा संचालित पाठशाला में गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह के प्रधान जरनैल सिंह मुत्ति ने अपने पौत्र अगमजोत सिंह के जन्मदिवस को वंचित वर्ग के बच्चों की सेवा के रूप में मनाया। इस अवसर पर 50 जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र, कोट और जूते वितरित किए गए। यह आयोजन सेवा और परोपकार की भावना को बढ़ावा देने वाला था, जिसे समाज के हर वर्ग से सराहना मिली। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति न्यायपीठ मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल ने कहा कि यह पहल समाज में एक प्रेरणा का स्रोत है।
उन्होंने संदेश दिया कि मुती परिवार से प्रेरणा लेते हुए हर व्यक्ति को अपने और अपने परिवार के खास दिनों पर जरूरतमंद बच्चों की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर हम बचपन से ही बच्चों को सेवा और संस्कारों की शिक्षा देंगे, तो वे भविष्य में संस्कारवान और समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनेंगे। इससे देश का भविष्य उज्ज्वल होगा।”बच्चों के पैरों को मजबूती देने और उन्हें ठंड से बचाने का यह प्रयास सराहनीय है। इस मौके पर गोयल ने मानस अभियान के तहत नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई
इस आयोजन में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें समाजसेवी रामनिवास किरोड़ीवाल, कुम्हार समाज जिला अध्यक्ष, करणी सिंह शेखावत, अगमजोत सिंह के ताऊ रविंद्र पाल सिंह (कंबोज समाज जिलाध्यक्ष), पिता परमिंदर पाल सिंह,शिक्षिका ललिता, स्केटिंग कोच गौतम पारीक और सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल शामिल थे। गोयल ने कहा सिख समाज सेवा में अग्रणी रहा है सिख समाज के इस नवाचार की सराहना करते हुए इसे समाजसेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण बताया। गुरुद्वारा प्रधान जरनैल सिंह मुत्ति ने कहा कि समाज के वंचित वर्ग की मदद करना सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि शीतलहर और ठिठुरन के इस मौसम में गरीब बच्चों को गर्म वस्त्र और जूते देकर उनकी मदद करना सबसे बड़ी मानवीयता है।
इससे बच्चों को न केवल शारीरिक राहत मिलेगी, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।समाजसेवी करणी सिंह शेखावत ने कहा कि ऐसे कार्य समाज को एकजुटता और सेवा भावना का संदेश देते हैं। स्केटिंग कोच गौतम पारीक ने इस मौके पर कहा कि ऐसे नवाचारों से बच्चों इससे बच्चों को मुख्यधारा से जुड़ने का अवसर मिलता है बच्चों को अपने सपनों को साकार करने में मदद मिलेगी।कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरे पर खुशी और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। नए वस्त्र और जूते पाकर वे काफी उत्साहित थे। इस अनूठे आयोजन ने समाज में सेवा और परोपकार का एक सकारात्मक संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन बच्चों को आशीर्वाद और मिठाइयां बांटकर किया गया। यह आयोजन न केवल अगमजोत सिंह के जन्मदिवस को यादगार बना गया, बल्कि यह समाजसेवा की प्रेरणा भी प्रदान करता है।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।