धरने के 100 दिन पूरे होने पर फुका केन्द्र की मोदी सरकार का पुतला

0
367
????????????????????????????????????
-तीनों काले कानूनों के वापिस होने पर ही होगा आन्दोलन समाप्त – किसान
हनुमानगढ़। डबली टोलनाके पर किसानों द्वारा दिये जा रहे धरने के 100 दिन पूरे होने पर शनिवार को विरोध स्वरूप किसानों के केेन्द्र की मोदी सरकार का पुतला फुककर विरोध दर्ज करवाया। वक्ताओं नेे संबोधित करते हुए कहा कि तीनों काले कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली में पिछले लम्बे समय से धरना प्रदर्शन आन्दोलन कर रहे है परन्तु किसान विरोधी मोदी सरकार काॅपरेटस को फायदा पहुचाने के लिये देश की नींव किसान की आवाज को अनसुना कर रही है। उन्होने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर अटल पिछले लम्बे समय से आन्दोलन कर रहे है परन्तु केन्द्र की मोदी सरकार किसान हितेषी होने के झूठे वायदों से केन्द्र में राज कर रही है उसका सच आज पूरे देश के सामने आ चुका है। केन्द्र की मोदी सरकार किसान हितेषी नही बल्कि काॅरपरेट घरानों की हितेषी पार्टी है जो किसानों को उनके हकों से दूर करना चाहती है और काॅरपेटर घरानों को फायदा पहुचाना चाहती है परन्तु किसान अब जाग चुका है और अपने हकों के लिये जागरूक है। उन्होने कहा कि इतिहास में लिखा जाने वाला यह शांतीपूर्ण आन्दोलन सदैव याद रहेगा और जब तक यह तीनों काले कानून वापिस नही लिये जाते यह आन्दोेलन जारी रहेगा। इस मौके पर मनप्रीत सिंह, सोहन सिंह, नक्षत्र सिंह, भल्ल सिंह, हरनेक सिंह, जरनैल सिंह, करनैल सिंह, अशोक सिहाग, जगदीश तंवर, इकबाल सिंह, आशाराम, कर्म सिंह, बेअन्त सिंह, चिन्टू गोदारा, भूपसिंह गोदारा, मुखराम भाटी, रामेश्वर वर्मा, डाॅ. सौरभ राठौड़, बलौर सिंह, रघुवीर वर्मा, सरपंच बलदेव मक्कसर, बालकृष्ण पाली मिढ़ा, छोटा सिंह, अजीत सिंह, अवतार सिंह, विक्रम नैण, रूलदू सिंह, जवाहर सिंह, दर्शन सिंह, अजायब सिंह, अजीत गोदारा, दयाला ज्याणी, महेन्द्र चाहर व अन्य किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।