द इगल फाउण्डेशन ने की परिंडा लगाओं अभियान की शुरूवात 

0
248
हनुमानगढ़। गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है, मनुष्य को प्यास लगती है तो वह कहीं भी मांग कर पी लेता है, लेकिन मूक पशु पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है, हालांकि जब वे प्यासे होते हैं तो घरों के सामने दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं। कुछ लोग पानी पिला देते हैं तो कुछ लोग भगा भी देते है। इस गर्मी में पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के द इगल फाउण्डेशन द्वारा जिलाध्यक्ष बलजिन्द्र कौर के नेतृत्व में परिड़ा लगाओं अभियान की शुरूवात रविवार से की गई। इसी के साथ साथ फाउण्डेशन के सदस्यों ने पक्षियों के लिये रेडिमेट घोसले की व्यवस्था की जिसे पेड़ों पर उचाई पर लगाया गया ताकि पक्षी इसमें आकर निवास कर सके। फाउण्डेशन जिलाध्यक्ष बलजिन्द्र कौर ने बताया कि गर्मियों में कई परिंदों व पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है। लोगों का थोड़ा सा प्रयास घरों के आस पास उड़ने वाले परिंदों की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी बचा सकता है। इसी प्रयास के साथ युवाओं को जागरूक करने के लिये परिड़ा लगाओं अभियान की शुरूवात की गई है। उन्होने बताया कि पूरे ग्रीष्मकाल में टाउन जंक्शन व आस पास के गांवों में द इगल फाउण्डेशन द्वारा यह अभियान चलाया जायेगा व युवाओं को इसके लिये प्रेरित भी किया जायेगा। फाउण्डेशन सदस्य प्रशांत सोनी  ने बताया कि भीषण गर्मी में जहां हम अपने लिए कूलर ओर एसी की व्यवस्था करते हैं। वहीं इन मूक बघिर पशु, पक्षियों को पीने के जल पात्र जो कि हमारी जिम्मेदारी है सभी को रखना चाहिए। प्रकृति स्वस्थ रहेगी तो हम भी स्वस्थ और निरोग रहेंगे। घर के एक कोने में छज्जे के नीचे घोंसला व परिड़ा लगाने की अपील की। इस मौके पर प्रशांत सोनी, नासिर खान  ,अमनदीप कौर ,अर्जुन शाक्य, विकास गोयल, अवतार सिंह ,आकाश चौटाला ,धीरज राजपूत मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।