’प्रशासन गांव के संग’ अभियान का जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण

0
326

आमजन को पट्टा व जॉब कार्ड का किया वितरण

संवाददाता भीलवाड़ा। राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत हुरड़ा क्षेत्र के भादवो की कोटडी में लगे शिविर का बुधवार को जिला कलक्टर ने औचक निरीक्षण किया । जिला कलक्टर ने शिविर में अधिकारियों से समस्त विभागों के जारी कार्यों की जानकारी ली, साथ ही आमजन से बात कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा एवं मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए । उन्होंने इस अवसर पर आमजन को पट्टा, जॉब कार्ड वितरित किए, पट्टा व जॉब कार्ड प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए राज्य सरकार, प्रदेश के मुख्यमंत्री, जिला कलक्टर व उपखण्ड प्रशासन का आभार व्यक्त किया । श्री नकाते ने राज्य सरकार द्वारा जारी कृषको से जुड़ी योजनाओं व अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिकारियों को पात्रता रखने वाले आमजनों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर उन्होंने बेटियो को जन्म देने वाली महिलाओं को प्रशंसा पत्र भी दिए, साथ ही उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली । उन्होंने अधिकारियों से जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर घर नल कनेक्शन जल्दी मिलने, औषधीय पौधों के वितरण व उनके लाभ, गर्भवती महिलाओं को गुड़, चना वितरण, आमजन को सरकार द्वारा प्राप्त गेहूं व विद्यालयों में छात्र व उनके अभिभावकों को मिल रहे पोषाहार व कोंबो पैकेट आदि की जानकारी भी ली ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।