टिड्डी दल नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन ने कर रखी है पूरी तैयारियां

0
449
हनुमानगढ़ । जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने शनिवार को कोरोना कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में ली। बैठक में कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में हालांकि अभी टिड्डी दल का आगमन नहीं हुआ है। लेकिन पड़ोसी जिले श्रीगंगानगर में टिड्डियां का आगमन हो गया था। लिहाजा जिले में टिड्डी नियंत्रण को लेकर पूरी तैयारियां कर रखी है। बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि जिन पंचायतों में मनरेगा के तहत कार्य स्वीकृत नहीं किए गए हैं। उन पंचायतों में कार्य स्वीकृत किए जाए। बैठक में जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सब्जी बेचने वाले दुकानदारों के भी रैंडम सैंपल लिए जाएं। चूंकि सब्जी मंडी में सब्जी बेचने वाले या मोहल्लों में सब्जी दुकानदार इत्यादि प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों के संपर्क में आते हैं लिहाजा इनकी सैंपलिंग भी की जाए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।