शहर में हो रहे विकास कार्य कर रहे है नया कीर्तिमान स्थापित – चौधरी विनोद कुमार

0
152

– डिस्टिक पार्क से जोड़किया फाटक तक आधुनिक विधुत पॉल का शुभारम्भ
हनुमानगढ़।
 शहर में विकास का दौर निरंतर जारी है इसी दौर के चलते शनिवार रात्रि को विधायक चौधरी विनोद कुमार, नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवा सहित समस्त सिविल लाइन के वार्ड वासियों द्वारा संयुक्त रूप से डिस्टिक पार्क से जोड़किया फाटक आधुनिक विद्युत पोल का शुभारंभ किया गया। नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल ने बताया कि पीके लाईटिंग द्वारा लगभग 40 लाख रुपए की लागत से डिस्ट्रिक्ट पार्क से जुड़कर फाटक तक 125 विद्युत आधुनिक पोल पर 150 हैवल्स की लाइट लगाई गई है। उन्होने बताया कि नगरपरिषद द्वारा विधायक चौधरी विनोद कुमार के निर्देशानुसार निरन्तर विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के चलाये जा रहे है। उन्होने बताया कि उक्त बाईपास पर आधुनिक विघुत पॉल लगने से अपराधिक घटनाओं में कमी आयेगी और साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से यह मार्ग सरल होगा। विधायक चौधरी विनोद कुमार ने नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल की सराहना करते हुए कहा कि सभापति गणेशराज बंसल ने जनता के विश्वास को कायम रखते हुए कांग्रेस का विश्वास आमजन में बरकरार रखा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य आमजन की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विकास करवाना है जो कि नगरपरिषद बखुबी करवा रही है। उन्होने कहा कि उक्त विधुत लाईटे लगने से शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी क्योकि यह यह मार्ग अब एज्युकेशन हब के रूप में डवलप हो रहा है और समय की मांगनुसार शहर में विकास कार्य तेजी से करवाये जा रहे है। इस मौके पर अजय गर्ग, अपारजोत बराड़, विजय गोयल, जगराज सिंह, दयाराम डोटासरा, चेतराम खिचड़, बृजमोहन मूड, चानणराम कुलडिया, हरीसिंह, लालचंद मनवाणी, सेवानिवृत तहसीलदार बजरंग मीणा, कृष्ण गोदारा, प्रेम रॉयल, नोपाराम, राजेन्द्र जोशी, बीएल पारीक, प्रेम पारीक व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।