जनता का कांग्रेस पर विश्वास का परिणाम शहर का विकास व सौंदर्यीकरण – गणेशराज बंसल

0
1006

– वार्ड 12 में 22 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग निर्माण शुरू
हनुमानगढ़। 
जंक्शन के वार्ड नंबर 12 में मंगलवार को 20 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग निर्माण के कार्य का शुभारंभ नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, जिला अहिंसा बोर्ड के संयोजक एवं पार्षद तरुण विजय, नगर परिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, शिक्षाविद भगवानदास गुप्ता, पूर्व पार्षद सावित्री देवी सहित समस्त वार्ड वासियों द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। जिला अहिंसा बोर्ड के संयोजक एवं पार्षद तरुण विजय ने बताया कि इंटरलॉकिंग कार्य पूर्ण होने से वार्ड में स्वच्छता और सुंदरीकरण को बढ़ावा मिलेगा साथ ही मिनी चंडीगढ़ के स्वरूप को सिद्ध करने में यह एक बड़ा कदम होगा। उन्होंने कहा कि उक्त इंटरलॉकिंग कार्य 20 लाख रुपए की लागत से पूर्ण होगा। नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि नगर परिषद का मुख्य उद्देश्य शहर के विकास के साथ-साथ सुंदरीकरण का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब से नगरपरिषद में कांग्रेस का बोर्ड बना है तब से शहर में निरंतर विकास कार्य जारी है। जनता ने कांग्रेस पर विश्वास जताया है जिसका परिणाम है किस शहर में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य में निरंतर बढ़ती हुई है। निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा ने बताया कि नगर परिषद द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण का विशेष ध्यान रखते हुए टाउन भारत माता चौक अग्रसेन पार्क एवं मेगा हाईवे पर डिवाइडर का पुनर्निर्माण करवाया जा रहा है जिससे कि शहर के सुंदरीकरण में चार चांद लगेंगे। शिक्षाविद भगवानदास गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस ही सुशासन है। विधायक चौधरी विनोद कुमार के नेतृत्व में नगर परिषद जिला परिषद एवं पंचायत समिति करोड़ों के विकास कार्य हुए हैं साथ ही किसानों एवं आम आदमी सहित अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिला है। उन्होंने नगर परिषद बोर्ड को निरंतर इसी तरह विकास की गति को बढ़ाने की अपील की। पूर्व पार्षद सावित्री देवी ने बताया कि यह सौभाग्य है कि जिले को विधायक चौधरी विनोद कुमार, सभापति गणेशराज बंसल एवं पार्षद तरुण विजय जैसे कर्मठ व जुझारू जनप्रतिनिधि मिले है। नगर परिषद में जिस दिन कांग्रेस का बोर्ड बना था तभी से शहर और जिले में विकास सुनिश्चित हो गया था जिसकी आज सफल तस्वीर देखी जा सकती है। इस मौके पर मोनीनित पार्षद गणपत सिंह राजपुरोहित, झाबरमल बागड़ी पूर्व पार्षद, डा. पुनित जैन, डा. देवीलाल, विजय कुमार, इजि.रविन्द्र राणा, भगवान दास जी गुप्ता, सम्पत जी, प्रहलाद जांगिड़, शंकर लाल, पुरूषोत्तम , सुभाष स्वामी, शम्भु दयाल राव, राजीव, जोधाराम , मलकीत मान, वर्मा, ठेकेदार अमजद खान, हिमांशु सहित अन्य वार्ड वासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।