यूथ में प्रशासनिक सेवा में जाने की ललक क्षेत्र के लिए सुखद: आशीष विजय

0
141

हनुमानगढ़। भटनेर किंग्स क्लब ने जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज कैम्पस में यूपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण राहुल शर्मा का अभिनंदन किया। क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि हनुमानगढ़ जिले के युवाओं में प्रशासनिक सेवा में जाने की बढ़ती ललक क्षेत्र के लिए सुखद है। राहुल शर्मा की सफलता ने यह साबित कर दिया कि मेहनत करने वालों को सफलता अवश्य मिलती है। प्रशासनिक सेवा को सर्वोपरि बताते हुए आशीष विजय ने कहाकि भारत में आईएएस और आईपीएस की सेवा को सबसे खास माना जाता है और राहुल शर्मा का चयन क्षेत्रीय युवाओं के लिए प्रेरणास्पद साबित होगा।
क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहाकि राहुल शर्मा ने मेहनत के दम पर मुकाम हासिल किया है, इसलिए वे सबके लिए अनुकरणीय हैं। उन्होंने युवाओं को राहुल शर्मा से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। काबिलेगौर है कि राहुल शर्मा संगरिया के रहने वाले हैं और उनके पिता नरेश शर्मा सेल टैक्स विभाग में जेसीटीओ पद पर कार्यरत हैं। क्लब के संरक्षक आशीष विजय, अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, सतनाम सिंह, रवि दाधीच, विशाल मुदगिल, गजेंद्र दाधीच व हरि चारण आदि ने राहुल शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया। यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करने पर संतोष जताते हुए राहुल शर्मा ने कहाकि एकाग्रता के साथ अध्ययन, विषय पर खास फोकस और जीतोड़ मेहनत का यह नतीजा है। तैयारी के दौरान अध्ययन के अलावा किसी क्षेत्र की तरफ रुख नहीं किया और अपने आपको तैयारी में झोंक दिया। यही सफलता का पैमाना है। राहुल शर्मा ने कहाकि एक बात साफ है कि जिंदगी में कुछ भी नामुमकिन नहीं है। अगर मन में कुछ ठान लिया जो तो कुछ भी हासिल करना संभव है। बशर्ते कि उसके लिए तैयारी की जाए। उन्होंने भटनेर किंग्स क्लब की कार्यप्रणाली को उल्लेखनीय बताते हुए कहाकि क्लब ने कोरोना काल में जो ऐतिहासिक कार्य किया, समाज के लिए उदाहरण है। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह, पवन राठी, रौनक विजय, कपिल गोयल, कपिल सहारण, सतविंद्र सिंह, डॉ. पुनीत जैन, करण गर्ग, दलीप रोहिल्ला, विजय मेहंदीरत्ता, राजेश अरोड़ा, प्रगट सिंह, नवदीप बंसल, हरदीप सिंह, अमनदीप सिंह, महेंद्र थोरी, खुशदीप सिंह, मनसुख, हिमांशु पुरोहित व अक्षय दामड़ी आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।