हनुमानगढ़। मूल ओबीसी एवं अति पिछड़ा वर्ग अपनी पीड़ा मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं कि हजारों वर्षों की गुलामी के बाद जब देश आजाद हुआ तब देश के संविधान का निर्माण हुआ। संविधान की प्रस्तावना में राजनैतिक न्याय की गारंटी दी गई है लेकिन अफसोस है कि हमारी इस लोकतांत्रिक व्यवस्था में राजनैतिक न्याय के पहलू को सभी राजनीतिक दलों ने दरकिनार कर दिया है और राजनीति के अंदर धनबल आदि से प्रभावित होकर देश के एक बहुत बड़े वर्ग मूल ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग को राजनीतिक भागीदारी उचित रूप में नहीं दी गई है।
देश की आजादी के 76 वर्ष बाद भी यह वर्ग अपने संवैधानिक राजनीतिक अधिकारों और प्रतिनिधित्व को प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहा है और हनुमानगढ़ गंगानगर जिले में इस वर्ग के हजारों कार्यकर्ता लंबे समय से दोनों राष्ट्रीय पार्टियों भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में जी जान से कार्य कर रहे हैं और उन्होंने इस समय विधानसभा चुनाव में प्रतिनिधित्व करने के लिए टिकटों की मांग की है लेकिन देखने में आ रहा है कि दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियां कहीं ना कहीं मूल पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग की अनदेखी की कर रही है इसीलिए आज हम मीडिया के माध्यम से यह मांग करते हैं कि हनुमानगढ़ और गंगानगर जिले की 11 विधानसभा क्षेत्र में से जहां-जहां से भी दोनों राष्ट्रीय पार्टियों में हमारे वर्ग के लोग टिकट की मांग कर रहे हैं यदि उनको टिकट नहीं दी जाती है और हमारे वर्ग के प्रतिनिधि तो दरकिनार किया जाता है तो मजबूरन समाज अलगाव का रास्ता अपनाएगा।
हमारा वर्ग दोनों राष्ट्रीय पार्टियों से पुरजोर मांग करता है कि जिन-जिन विधानसभा क्षेत्र में हमारे समाज के लोग टिकटों की मांग कर रहे हैं उनको टिकट दी जाए यदि उनका टिकट दी जाती है और जो पार्टी हमें उचित प्रतिनिधित्व देगी उसे पार्टी का हमारा वर्ग जी जान से सहयोग करेगा और न केवल अपने समाज के प्रत्याशियों को बल्कि उस पार्टी के अन्य प्रत्याशियों को भी जितवाकर विधानसभा में भेजने का कार्य करेगा लेकिन समाज की अनदेखी की जाती है तो मजबूरन हमारा वर्ग किसी तीसरे भी विकल्प पर विश्वास करेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मूल ओबीसी जन जागृति मंच के जिला संयोजक मनीराम कारगवाल, सैन समाज के जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह गहलोत, रामगढ़िया समाज के प्रतिनिधि बलदेव सिंह, विक्रम सिंह रामगढिया, कंबोजसिख समाज के जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह,कुम्हार समाज के जिला अध्यक्ष मोहनलाल डाल, रामपुरिया सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार खटावलिया, सतगुरु पाल बंगा,हरभजन सिंह औलख,बलदेव सिंह, जे सी घोडेला, डा. बलराम सिंहमार,श्रवण करड़वाल,प्रदीप जलंधरा, हरदीप रामपुरिया, कृष्ण खटावलिया,राजेंद्र करगवाल, रवि दादरवाल, जयचंद धनारिया, गुरमीत सिंह मक्कासर,जन्टा सिंह, एडवोकेट रणजीत किरोड़ीवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रावतसर, अर्जुनराम ढूंढाडा आदि उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।