दोषियों की गिरफतारी की मांग, परिवार ने शुरू किया एसपी कार्यालय के समक्ष धरना

313
हनुमानगढ़। वार्ड 58 के निवासी राजेन्द्र नायक ने न्याय दिलवाने की मांग को लेकर एस पी कार्यलय के समक्ष अपने परिवार के साथ सोमवार से धरना शुरू कर दिया, मंगलवार को धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।राजेन्द्र ने बताया कि कई बार एस पी ओर एस डी एम को न्याय के लिए गुहार लगा चुके है परंतु कोई सुनवाई नही होने के कारण मजबुरन धरना शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि एफ आई आर संख्या 415/2020 अन्तर्गत धारा 452,323, 427, 380,143 3(2) (बीए) पी० एस० हनुमानगढ़ जंक्शन में दर्ज नामजद मुल्जिमानों द्वारा वार्डवासी राजेन्द्र पर जानलेवा हमला किया और राजेन्द्र का बाया हाथ तोड़ दिया तीन पसलिया तोड़ दी व शरीर पर अन्य गंभीर चोटे कारित की व राजेन्द्र के पूरे परिवार के साथ बुरी तरह मारपीट जो मुलिनमान आज भी खुलेआम धुम रहे है उनपर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर धरना शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में कई बार दोषियों द्वारा  राजेन्द्र के मकान को हड़पने के उदेश्य से राजेन्द्र के साथ इकरारनामा किया था जिसकी अवहेलना करते हुए मुलज्मिानो द्वारा राजेन्द्र के परिवार पर जानलेवा हमला किया था जिसकी एफ आई संख्या 415/2020 अन्तर्गत धारा 452, 323,427 ,380,143(2)(बीए) पी० एस० हनुमानगढ़ जंक्शन दर्ज हुई जिसमें नामजद मुल्जिमानो को पुलिस द्वारा अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है मुल्जिमान खुलेआम धुम रहे है तथा जान से मारने की धमकी दे रहे है एफ आई आर. दर्ज हुए आज पूरे दो माह से ज्यादा का समय बीत चुका है मुल्जिमानों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। राजेन्द्र को मुल्जिमानो ने बेघर कर दिया है और राजेन्द्र व राजेन्द्र के परिवार को जान से मारने पर आमादा है। राजेन्द्र नायक ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन अभी भी दोषियों को गिरफ्तार नही करता है तो आंदोलन को तेज किया जायेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।