डॉ भीमराव अम्बेडकर विचार मंच का प्रतिनिधि मंडल द्वारा आभार प्रकट किया

366

संवाददाता भीलवाड़ा। भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विचार मंच का एक प्रतिनिधि मंडल उपाध्यक्ष मोहनलाल रेगर व संरक्षक देबीलाल बैरवा के नेतृत्व मे आज नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी से भेट की गई।
मंच के महासचिव रमेशचन्द्र घूसर ने बताया की शाहपुरा नगर के वार्ड नंबर 2 में स्थित “डॉक्टर अंबेडकर सामुदायिक भवन” में अंबेडकर वाचनालय एवं पुस्तकालय खोलने के लिए उनका आभार प्रकट किया! साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन भी पालिका अध्यक्ष सोनी सौंपा जिसमें डॉक्टर अंबेडकर स्मारक पर सार्वजनिक पेयजल हेतु नल कनेक्शन करवाने एवं डॉक्टर अंबेडकर स्मारक का रंग -रोशन सहित आवश्यक मरम्मत की मांग की भी गई। साथ ही भारतीय सविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 130 वें जन्मदिवस पर आगामी 14 अप्रैल को डॉक्टर अंबेडकर सर्किल पर रोशनी व साज- सज्जा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल में मंच के सदस्यों मे महादेव रेगर अनिल घुसर गोपीलाल रेगर शिवराम खटीक बंशीलाल कोली शामिल थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।