शाहपुरा की जनसमस्याओं को लेकर प्रतिनिधी मंडल मिला प्रभारी मंत्री रघु शर्मा से

0
290

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री रघु शर्मा से शाहपुरा से गया एक प्रतिनिधि दल शाहपुरा की जन समस्याओं को लेकर प्रभारी मंत्री रघु शर्मा से मिला जन समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया वह शाहपुरा आने का निवेदन किया गया प्रभारी मंत्री से मुलाकात सौहार्द पूर्ण रही अगली बार प्रभारी मंत्री ने शाहपुरा आने का वादा किया है प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री कांग्रेस के दुर्गेश शर्मा शाहपुरा से गोपाल सर्वा पूर्व पार्षद सुभाष व्यास अजय तोषनीवाल आदि लोगों ने मुलाकात की जन समस्याओं का निराकरण जल्द ही किया जाएगा प्रभारी मंत्री ने जयपुर आकर मुलाकात करने का भी प्रतिनिधिमंडल को बोला है प्रतिनिधिमंडल ने जो अकर्मण्य कर्मचारी जो जनहित में काम नहीं कर रहे हैं उनको हटाने की सिफारिश भी की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।