पूर्व भाग प्रमुख महावीर नगर की पुण्यतिथि मनाई गई

0
291

संवाददाता भीलवाड़ा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई शाहपुरा के पूर्व भाग प्रमुख स्वर्गीय महावीर रेगर की सातवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया । हिंदू युवा वाहिनी प्रदेश प्रचार प्रमुख रामेश्वरलाल धाकड़ ने बताया कि महावीर रेगर विद्यार्थी परिषद के कर्मठ कार्यकर्ता वह महाविद्यालय के श्रेष्ठ छात्र थे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वम सेवक रहे । महावीर पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों, खेलकूद गतिविधियां में अग्रसर रहते थे साथ ही विद्यार्थियों की मदद के लिए हर समय उपलब्ध रहते थे । आने वाले विद्यार्थियों को इस बात से सीख लेनी चाहिए । इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशाराम धाकड़, राजू जांगिड़, हिंदू युवा वाहिनी जिला संयोजक राहुल बोहरा, पूर्व संयुक्त सचिव जगदीश प्रजापत, रामराज गोदारा, नोरत कुमावत, राहुल सुवालका, विट्ठल शर्मा, पप्पूलाल कीर, राम किशन कुमावत, दिनेश कुमावत, परमेश्वर योगी, अशोक कुमावत, ओम प्रकाश मीणा उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।