Home भारत विद्यालय का नाम रोशन करने वाली बेटियों व भामाशाहों को किया सम्मानित

विद्यालय का नाम रोशन करने वाली बेटियों व भामाशाहों को किया सम्मानित

0
359

हनुमानगढ़। जंक्शन के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को समारोहपूर्वक समपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पत्नी विजया चौधरी, नगररिषद सभापति गणेशराज बंसल, जिला अंहिसा बोर्ड के संयोजक तरूण विजय, नगरपरिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रिंसीपल व जिला शिक्षा अधिकारी सीमा भल्ला ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम की शुरूवात विद्यालय की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती व गणेश वंदना के साथ की। मुख्य अतिथि विजया चौधरी ने कहा कि लक्ष्य तय करके ही विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई करनी चाहिए। जिसका लक्ष्य निर्धारित नहीं होता उसको मंजिल नहीं मिलती है। इसलिए लक्ष्य के साथ कठिन परिश्रम कर पढ़ाई की जाए तो सफलता स्वतः ही मिल जाती हैं। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने कहा कि शिक्षा एक इंसान के जीवन मे बहुत अहमियत रखती है शिक्षा से ही मनुष्य के जीवन का सर्वांगीण विकास होता है । इसलिए जीवन मे अगर कुछ बनना है तो उसके लिए शिक्षा जरूरी है। जिला अंहिसा बोर्ड के संयोजक तरूण विजय ने कहा कि विद्यार्थियों को स्कूल में किताबी ज्ञान के साथ साथ संस्कार व देश भक्ति का पाठ भी पढ़ाया जाना चाहिए जोकि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बखुबी पढ़ा राह है। उन्होने विद्यार्थियों से मन लगा कर पढ़ाई करने व सफलता प्राप्त करने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि शिक्षा मानव का आभूषण है । यह मनुष्य को जीवन जीेने की कला सिखाती है व उनके स्वार्गीण विकास की धूरी है । नगरपरिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां ने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है। बालकों के अंदर जो गुण है ऐसे रचनात्मक कार्य करवा कर सामने लाया जाए। कार्यक्रम में बालिकाओं ने पंजाबी, हिन्दी, राजस्थानी व हरयाणवी गीतों पर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बेटियां निशा, लोकेश, पुनीत, वंशिका, भारती, भूमिका, प्रीती, पलक यादव, हेमलता, खुशबू शर्मा, हिमानी, नीतू, मुस्कान, रजनी व खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बेटिया ममता, श्वेता, निकिता, शायना, आरती को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ विद्यालय विकास में सहयोग करने वाले भामाशाह सब्जी मण्डी आढतिया यूनियन के अध्यक्ष रत्तीराम शाक्य, राजेन्द्र अग्रवाल, तरसेम गोयल, राजवीर कौर, ओमप्रकाश नांदेवाल को भी भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया। ज्ञात रहे कि राजेंद्र अग्रवाल ने विद्यालय को 46 हजार रूपये की लागत का लैपटॉप तथा 8 पंखे भेंट किए। इसी के साथ साथ विद्यालय स्टाफ द्वारा 40 हजार रूपये का फर्नीचर बनाने में सहयोग दिया। उक्त आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार करवाने में पूनम मैडम, सुषमा कौशिक व नेहा कटारिया का विशेष सहयोग रहा। उक्त कार्यक्रम की मुख्य थीम नारी शक्ति सशक्तिकरण रखी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेटिश्सें कसे आत्मरक्षा के गुर भी दिये गये व फागोत्सव ,पंजाबी भांगड़ा, जागो आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रिंसीपल सीमा भल्ला ने आये हुए अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन विनोद कुमार व अभिलाषा ने किया।  इस मौके पर ललित अरोड़ा, रेवाराम नंदा, दुलीचंद, मेघराज गोयल, दीपक मिढ़ढा, जितेन्द्र बठला, सुमेर यादव, एमपी सिंह, देवीलाल वर्मा, सुभाष नारंग, अशोक व्यास, ओम सैनी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।