निर्धन व जरूरतमंद परिवार की बेटी फीस विद्यालय में जमा करवाई

0
429

हनुमानगढ़। जरूरतमंदों की सेवा और बालिका शिक्षा सर्वोपरि, इसी ध्यये को लेेेकर जंक्शन की मां चिन्तपूर्णी सेवा समिति के सदस्यों ने निर्धन व जरूरतमंद परिवार की बेटी दुर्गा पुत्री दीनानाथ की एक वर्ष की फीस विद्यालय में जमा करवाई। समिति प्रचारतंत्री हैप्पी धुड़िया ने बताया कि बेटी दुर्गा शिक्षा के साथ साथ खेलोें में भी अव्वल स्थान पर है। उन्होने बताया कि दुर्गा के पिता का साथ न होने के कारण दुर्गा की प्रतिभा कहीं दबकर न रह जायेे इस लिए समिति के सदस्यों ने एकजुट होकर दुर्गा की शिक्षा का जिम्मा स्वयं उठाने का निर्णय लेते हुए उसकी फीस जमा करवाई। उन्होने बताया कि समिति समय समय पर समाजसेवा व धार्मिक कार्यो में अग्रणी रहती हैं और भविष्य में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कोई भी सहायता की आवश्यकता होगी तो समिति जरूरतमंद की सहायता के लिए अग्रणी रहेगी। इस मौैेके पर समिति अध्यक्ष नरेन्द्र गर्ग, हैप्पी धुड़िया, सुदर्शन गोयल, विनोद गर्ग, विजय सिंगला, राजकुमार गोयल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..