हनुमानगढ़। अखिल भारतीय नायक विकास महापरिषद के प्रदेशाध्यक्ष नारायण नायक ने गांव हांसलिया में बेटी राजबाला के विवाह में उपस्थित जनसमूह को मानव सुरक्षा की जागरूकता के लिए संकल्प दिलाया। गांव हांसलिया में बेटी राजबाला नायक की शादी में वर को मोटरसाइकिल उपहार में दिया गया और शिक्षित परिवार ने मोटरसाइकिल पर दामाद को सवार करके हेलमेट पहनाया। नारायण नायक ने कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय सबसे पहले हेलमेट का उपयोग करना बेहद आवश्यक है। उन्होने कहा कि सड़कों पर दुर्घटना अधिक हो रही हैं। जिसमें वाहन चालक परिवहन विभाग की गाइडलाइन को अनदेखा करते हैं । उन्होने कहा कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए। ताकि जीवन की सुरक्षा हो सके। क्योकि दुपहिया वाहन चालके के साथ अनेकों जिन्दगीयां जुड़ी होती है जिनकी सुरक्षा करनो बाईक सवार का कर्तव्य है। गौरतलब है परिवार ओमप्रकाश खारडू हासलिया की बेटी बीए एलएलबी राजबाला नायक के विवाह पर भाई डॉक्टर सुरेंद्र नायक ने दूल्हे नेतराम नायक सुरावाली को हेलमेट पहनाकर सावधानी बरतने की अपील । इसी तरह नायक समाज के ओमप्रकाश खांडू ने अपने बेटे जितेंद्र नायक के विवाह में बिना किसी उपहार के मात्र ₹1 और नारियल के साथ दुल्हन को परिवार की बहू बनाया। ज्ञात रहे कि अंबेडकर नवयुवक संघ के अध्यक्ष नारायण नायक के साले साहब के विवाह में नारियल एवं ₹1 लिया गया एवं साली साहिबा के विवाह में दूल्हे को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।