सही पोषण होगा तभी देश रोशन होगा: शर्मा

0
341

संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड क्षेत्र के आंगनवाड़ी पाठशाला सेवनि पर आयोजित खुशी परियोजना एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण  माह के अभियान के तहत केंद्र पर आज गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की रैली निकाली गई जिसमें रैली को संबोधित करते हुए स्थानीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुष्मिता शर्मा ने कहा कि सही पोषण होगा तभी देश रोशन होगा गर्भवती महिलाओं को स्थानीय परिवेश में उपलब्ध खाने-पीने की सामग्री से हमारा स्वास्थ्य सुधारना होगा आंगनवाड़ी पाठशाला पर समय-समय पर होने वाले स्वास्थ्य परीक्षण को गर्भवती धात्री बच्चों का करवाना होगा प्रत्येक माह में प्रत्येक बच्चे का वजन भी आंगनवाड़ी केंद्र पर करवाना होगा तभी स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकेगी मां खुशी परियोजना से आई श्री बोरा ने बताया कि हमारे स्थानीय परिवेश में उपलब्ध सब्जियों का प्रयोग हमें ज्यादा से ज्यादा करना है अंधविश्वास को छोड़ना होगा का प्रयोग करना होगा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का स्वागत करते हुए बताया कि 1 सितंबर से 7 सितंबर तक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 1 सितंबर से 3 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत पूरे मां आंगनवाड़ी पाठशाला पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे इस मौके पर आशा सहयोगिनी जसोदा गुर्जर गर्भवती महिला सीता नारायणी रेखा कमलेश बाली शांति जनता और भी कई जने उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।