फर्जी किन्नरों के खिलाफ किन्नर समुदाय ने उठाई आवाज़

25

हनुमानगढ़। गुरूवार को किन्नर समुदाय के लोगों ने जंक्शन थानाप्रभारी लक्ष्मण सिंह को एक परिवाद देकर शहर में घूम रहे फर्जी किन्नरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान निवर्तमान सभापति सुमित रणवां ने बताया कि हाल ही में कुछ किन्नर जयपुर में विधायक आवास पर गए थे और वहां हनुमानगढ़ में जयपुर के किन्नरों को क्षेत्र दिलवाने की बात कही थी। इस पर विधायक ने स्पष्ट रूप से कहा था कि किन्नर समुदाय का कार्य किन्नर समुदाय के बीच ही होना चाहिए, जिससे विवाद का समाधान संभव हो सके।

पार्षद नगीना बाई और गुरू छन्नो बाई चेला सरबती ने जानकारी दी कि हनुमानगढ़ की एक लड़की जो 2-3 वर्षों से घर से लापता थी, अब जयपुर में किन्नरों के पास रहने लगी है। यह लड़की अब अपना नाम रजनी बाई किन्नर बताकर एक मोबाइल नंबर (6367707552) पर संपर्क कर रही है। इसके साथ 5-7 किन्नर और 5-7 लड़के भी हनुमानगढ़ क्षेत्र में आए हुए हैं। ये लोग अक्सर होटल में ठहरते हैं और मकान किराए पर लेने की कोशिश करते हैं।

गुरू छन्नो बाई ने बताया कि इन किन्नरों का तरीका बहुत ही आपत्तिजनक है। ये लोग हनुमानगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में घुसकर बधाई मांगते हैं और खुद को हनुमानगढ़ का किन्नर बताते हैं। इस दौरान इन लोगों ने कुछ जगहों पर मारपीट और झगड़ों की घटनाओं को भी अंजाम दिया है, जिससे किन्नर समाज में भारी रोष उत्पन्न हो गया है। किन्नर समुदाय ने आरोप लगाया कि ये लोग चिटटा का नशा करते हैं और चिटटा बेचने का काम भी करते हैं, जिससे हनुमानगढ़ का माहौल खराब हो गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।