हाजियास गांव की सड़कों पर बने गड्ढे परेशानी के सबब आमजन परेशान

0
363

शाहपुरा-आसींद क्षेत्र के शंभूगढ़ कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत ग्राम फलामादा के हाजियास गांव के गुलाबपुरा रोड पर हाजियास गांव के बस स्टैंड से गांव के बाहर तक बना सड़क मार्ग खस्ता हाल मे है जिस पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं जिस में बरसात का पानी भर गया जिससे दुपहिया चोपहिया वाहनों का निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोगों का सड़क से निकलना मुश्किल हो गया राहगीर परेशान होकर निकलते हैं तो दुपहिया वाहन चालक गड्ढे में फिसलन भरी मिट्टी होने से राहगीर मोटरसाईकल सहित गड्डो मे गिर जाते हैं तथा बड़े-बड़े गड्ढे होने से अनेक राहगीरों के मोबाइल फोन गड्ढे में गिर गये जो गड्डो से नही निकाल पाये राहगीरों को हाजियास गांव से होकर निकलना आफत होकर परेशानी का सबब बन गया है जिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है जिसे राहगीरों को नुकसान उठाना पड़ रहा है जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है गावं मे बना रोड खड्डो मे तब्दील हो गया एक किलोमीटर तक सडक पर पानी से भरे खड्डो से निकलना गांववासीयो के लिये चितां का विषय बन गया हे लोगो ने सडक की दुरस्त करने व गड्डो को भरने की मांग की है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।