कलेक्टर ने तैराकी प्रतियोगिता में पहुँच कर किया खिलाड़ियो का उत्साह वर्धन किया

0
69

शाहपुरा शाहपुरा ज़िले में 26 अगस्त से 31 अगस्त तक अत्यंत हर्षोल्लास से आयोजित हो रहे खेल सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में सवेरे ज़िले के विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी निकली गई ।गुरुवार को शाहपुरा के पिवनीया तालाब तरण ताल पर खेल सप्ताह के अन्तर्गत तैराकी संघ के जिला सचिव नरेश बुलिया अखिलेश व्यास महाव्रत गौतम सिंह कोच योगेश बघेरवाल कन्हैयालाल लक्ष्कार एवं ज़िला खेल अधिकारी का कार्यभार संभल रहे गोपाल सुल्तानिया द्वारा तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने खिलाड़ियो का उत्साह वर्धन किया।

पहुँच कर तैराकी एवं सभी खिलाड़ियो को फिट इंडिया की शपथ भी दिलवाई।ज़िला कलेक्टर शेखावत ने खेलों की महत्त्वता एवं नियमित शरीरिक व्यायाम की आवश्यकता पर खिलाड़ियो से चर्चा की। साथ ही फिट इंडिया पर ज़ोर देते हुए युवाओं को अपनी दिनचर्या में कसरत को शामिल कर सदैव तंदुरुस्त रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत एडीएम सुनील पुनिया ज़िला शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी एवं राउमावि डाबला कचरा प्रधानाचार्य विजय सिंह नरुका ने 100 मीटर बटर फ्लाई में राजवीर दाहिया दक्ष ओझा आदित्य उपाध्याय साथ ही 50 मीटर बटर फ्लाई में प्रथम रणवीर सिंह मीना विक्रम धाकड़ संभारांत सिंह बैक स्टॉक 100 मीटर प्रथम आदित्य लक्ष्कार द्वितीय लोकेंद्र सिंह तृतीय उज्जवल आचार्य 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक प्रथम वीर सिंह मीना द्वितीय अखिल खां तृतीय पराग उपाध्याय 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक प्रथम भूमि बघेरवाल द्वितीय आराध्या व्यास 100 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम रिदम गॉड द्वितीय कृष्णा चावला को पुरुस्कृत किया एवं ग्रुप 1 से टीम प्रताप सिंह बारहठ तथा टीम महावीर प्रसाद शर्मा (सयुक्त विजेता) सहित ग्रुप 2 से मनु भास्कर टीम को मेजर ध्यान चंद ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।