शाहपुरा जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई बजट घोषणा 2023-24 की अनुपालना में ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के उद्देश्य से राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का जिला स्तरीय उद्घाटन शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला कलेक्टर डॉ मंजू चौधरी ने किया शाहपुरा, बनेड़ा, जहाजपुर एवं कोटड़ी की कुल 61 टीमें भाग लेंगीं जिसमे 30 महिला टीमें व 31पुरुष टीमें शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 655 खिलाड़ी जिसमें 322 महिलाएं व 333 पुरूष खिलाड़ी भाग लेंगें। उन्होंने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कबड्डी, फुटबॉल, टेनिस बॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, शूटिंग बॉल ,बास्केट बॉल ,खोखो एवं रस्सा कशी खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।
इस मौके पर कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ मंजू चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंदन दुबे,उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार गेलडा,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भानु प्रताप सिंह हाडा, नगर परिषद आयुक्त भानु प्रताप सिंह राणावत,तहसीलदार उत्तम चंद सुथार, जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल बाल्दी, प्रधानाचार्य कमलेश कुमार मीणा, खेल संयोजक गोपाल सुल्तानिया दिलीप गुर्जर,भवरु खान कायमखानी,संदीप जीनगर, राजकुमार बैरवा, दुर्गा बेरवा, रामेश्वर सोलंकी,भगत सिंह राणावत,अविनाश शर्मा, हमीद खान, रचना मिश्रा,ईसाक मोहम्मद,राजेंद्र चौधरी, शिवराज कुमावत, जावेद खां सहित सभी विभागों के अधिकारी गण प्रतिनिधि गण मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।