जिला स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्वक हुआ

0
159

हनुमानगढ़। जिला स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता का समापन रविवार को समारोह पूर्वक हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बैडमिन्टन संघ के सचिव नरेन्द्र खिलेरी ने की। प्रतियोगिता में अलग अलग वर्ग में अनेकों फाईनल मैच हुए जिसमें खिलाड़ियों खुब मशक्कत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि जीवन में हर इंसान चाहता है कि वह जीवन से जुड़ी हर जंग या फिर कहें मुकाबले में जीत हासिल करे। जीत को हासिल करने के लिए हर इंसान अपनी तरफ से खूब प्रयास भी करता है, लेकिन हर बार आपको जीत मिले ऐसा कभी नहीं होता है. कभी आप दूसरों के द्वारा किए गए बेहतर प्रयास के चलते हार जाते हैं तो कभी आपकी उस हार के पीछे आपकी आधी-अधूरी तैयारी होती है. यही कारण है कि इंसान को कभी जीत मिलती है तो कभी उसे हार का सामना करना पड़ता है।

उन्होने कहा कि खेल में मिली हार को अपने उपर हावी न होने दे और बेहतर प्रयास कर जीत हासिल करे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपरिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां ने असफलता सफलता की पहली सीढ़ी है। असफलता प्राप्त करने वाला खिलाड़ी अपनी कमियों को बारिकी से समझ कर एक सफल खिलाड़ी बन सकता है। उन्होने प्रत्येक व्यक्ति को खेलों से जुड़े रहने का आह्वान करते हुए कहा कि खेल ही मात्र एक ऐसा रास्ता है जो तनावमुक्त कर सकता है, इसलिये सदैव खेलों से जुड़े रहे।

जिला बैडमिन्टन संघ के सचिव नरेन्द्र खिलेरी ने बताया कि फाईनल प्रतियोगिता में बाल एकल 11 वर्ष में हरमन बेनीवाल, 13 वर्षीय में वीरेन सोनी, 15 वर्षीय में जतिन बैनीवाल, 17 वर्षीय में राघव, 19 वर्षीय में मोहित विजेता रहे। इसी तरह छात्रा वर्ग एकल 11 वर्षीय में वान्याश्री, 13 वर्षीय में एकम कौर, 15 वर्षीय में जय श्री, 17 वर्षीय में तनवी, 19 वर्षीय में वंशदीप, महिला एकल में वंशदीप विजेता रहे। 13 वर्षीय छात्र डबल में नैतिक व आरव, छात्रा वर्ग 13 वर्षीय में वान्यश्री व प्रियांशी, 15 वर्षीय छात्र वर्ग में भावेश व उसमान व छात्रा वर्ग में जयाश्री सोनी व अर्पित कम्बोज, 17 वर्षीय छात्र डबल में सुभ्रात व सार्थक, 19 वर्षीय छात्र डबल में मोहित व तनीषक, मैन डबल में करन नागपाल व मोहित जाखड़, मिक्स डबल में करण नागपाल व दिगविजय, मिक्स 35 वर्ष से अधिक में केवल व डबल में केवल व राजेन्द्र सोनी विजेता रहे।

सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल लगभग 1 लाख रूपये के नगद पुरूस्कार दिये। इसी के साथ बैडमिन्टन हॉल के जीवणोद्धार के लिए आर्थिक सहयोग देने की धोषणा की। इस मौके पर कोषाध्यक्ष विनोद जांदू, मैच कंट्रोलर धर्मराज , बैडमिंटन कोच कार्तिक , स्टेट अंपायर संजय बिश्नोई , स्टेट अंपायर सुधीर गहलोत , स्टेट अंपायर विनोद स्वामी , रत्न सोनी ,एक्सपर्ट स्पोर्टस से बलजिन्द्र सिंह, कुलजिन्द्र सिंह, परमात्मा सिंह सहित अन्य खेलप्रेमी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।