सफाई कर्मचारी ही असल मायने में कोरोना योद्धा – मित्तल

289

शाहपुरा-राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत पूरे सप्ताह होने वाले आयोजनों की श्रृंखला के तहत तीसरे दिन मंगलवार को महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति शाहपुरा, उपखंड प्रशासन शाहपुरा, नगरपालिका प्रशासन और राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय शाहपुरा के संयुक्त तत्वावधान में नगरपालिका कार्यालय ओर राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय में सफाई कर्मचारियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आज दिनांक 11 अगस्त 2020 को आयोजित किया गया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी मित्तल ने गांधी जी के 150 वी जयंती वर्ष के तहत प्रदेश भर में चलाए जा रहे सफाई कर्मचारियों के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि कोरोना काल के असली योद्धा सफाई कर्मचारी है जिनकी वजह से प्रशासन एक हद तक इसे रोकने में सफल रहा है। इस दौरान बतौर अतिथि तहसीलदार रामकुमार टाडा, अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र कुमार, सैटेलाईट चिकित्सालय प्रभारी डॉ अशोक जैन, नगरपालिका अध्यक्ष किरण देवी तोषनीवाल, नवीन जैन सहित कई अधिकारी और सफाई कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद उपखण्ड अधिकारी मित्तल ने सैटेलाईट चिकित्सालय का निरीक्षण किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।