महावीर मीणा- शाहपुरा शाहपुरा शहर में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। जगह-जगह सड़कों के किनारो पर कचरे के ढेर,अंग्रेजी बंबूल, गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर कोई नियंत्रण नहीं।जगह-जगह नालियां कचरे से अटी हुई पड़ी है। जिससे गंदगी तो फेल ही रही है साथ ही विद्युत विभाग के लिए भी सर दर्द बन चुकी है। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड शाहपुरा के कनिष्ठ अभियंता पंकज गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद द्वारा सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रत्येक पांच वार्ड पर एक स्वच्छता प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर रखा है लेकिन ये प्रभारी अधिकारी भी जिला कलेक्टर से प्रभार लेकर बैठ गए हैं। स्वच्छता पर कोई भी प्रभारी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। जिसका खामियाजा आम जनता तो भुगत ही रही है लेकिन अब विद्युत विभाग को भी नगर परिषद की बेरुखी का शिकार होना पड़ रहा है। कनिष्ठ अभियंता पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि तेज गर्मी में शॉर्ट सर्किट होने की आशंका बनी रहती है और इसी शॉर्ट सर्किट से निकलने वाली चिंगारी कचरे के ढेर में गिर जाती है और कचरा आग पकड़ लेता है।
कचरे के द्वारा आग पकड़ लेने पर ट्रांसफार्मर को नुकसान पहुंच जाता है और विद्युत आपूर्ति भी ठप हो जाती है। तुरंत दूसरा ट्रांसफार्मर लगाना पड़ता है। जले हुए ट्रांसफार्मर एवं दूसरे नए ट्रांसफार्मर को लगाने में समय लग जाता है तब तक विद्युत आपूर्ति जनता के लिए बाधक बन जाती है और जनता भरी गर्मी में बिना बिजली के परेशान हो जाती है। इसके साथ ही विद्युत विभाग के कर्मचारी भी गर्मी के मारे ट्रांसफार्मर चेंज करने के लिए परेशान होते हैं। गुप्ता ने बताया कि इस गर्मी में शॉर्ट सर्किट की चिंगारी की वजह से कचरे में आग लगने से अब तक विभिन्न स्थानों पर पांच ट्रांसफार्मर जलकर खराब हो गए। नगर परिषद के ठेकेदार सड़कों के किनारे पर कचरा इकट्ठा नहीं होने देते तो तो कम से कम ट्रांसफार्मर में कचरे की वजह से आग तो नहीं लगती। कई ट्रांसफार्मर तो अंग्रेजी बम्बूलो से अटे हुए हैं जिससे कर्मचारियों को काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं शहर में कई ट्रांसफार्मर के नीचे लोगों के द्वारा फेंकी गई गंदगी पड़ी होने से काम करने की समस्या उत्पन्न होती है। एसे में नगर परिषद को स्वच्छता की ओर ध्यान देकर सरकार और जनता का सहयोग कर सकती है लेकिन ऐसा हो नहीं रहा जिसका खामियाजा जनता के साथ-साथ विद्युत विभाग भी भुगत रहा है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।