नगर परिषद ने तोड़े अतिक्रमण, कांग्रेस नेता व पार्षद पति भी उतरे विरोध में

234

हनुमानगढ़। जंक्शन के सुरेशिया क्षेत्र में बुधवार सुबह नगर परिषद कर्मचारियों की ओर से अतिक्रमण तोडऩे की कार्रवाई की गई। रिहायशी मकान तोडऩे का इन मकानों में रहने वाले लोगों व वार्डवासियों के साथ कांग्रेस नेता व पार्षद पति की ओर से भी जमकर विरोध किया गया। कांग्रेस नेता व पार्षद पति ने नगर परिषद पर तानाशाही करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि आशियाने तोडऩे के विरोध में किए जाने वाले आंदोलन में वार्डवासियों का सहयोग किया जाएगा। नगर परिषद कर्मचारियों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद उक्त जगह पर यह भूमि नगर परिषद की सम्पति है, लिखा बोर्ड लगा दिया। जानकारी के अनुसार नगर परिषद का अमला बुधवार सुबह अतिक्रमण के रूप में सुरेशिया क्षेत्र के वार्ड 59 व 60 में चिह्नित चार-पांच रिहायशी मकानों को तोडऩे के लिए मौके पर पहुंचा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। सूचना मिलने पर वार्डवासियों के अलावा कांग्रेस के पूर्व पार्षद व पार्षद पति निरंजन नायक तथा पार्षद पति रमजान खान भी मौके पर पहुंच गए तथा मकानों को तोडऩे की कार्रवाई का विरोध किया। पूर्व पार्षद निरंजन नायक का कहना था कि इस संबंध में मंगलवार को उन्होंने नगर परिषद सभापति से बात की थी। लेकिन सभापति ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि करीब 40 सालों से यहां बैठे लोगों को नगर परिषद की ओर से उजाड़ा जा रहा है। नगर परिषद की यह तानाशाही नहीं सही जाएगी। जनता के साथ मिलकर नगर परिषद की इस कार्रवाई का विरोध किया जाएगा। एक भी आशियाना उजडऩे नहीं दिया जाएगा। किसी भी गरीब को बेघर नहीं होने दिया जाएगा। वहीं पार्षद पति रमजान खान ने कहा कि नगर परिषद गरीबों के घर न उजाड़े। करीब 40 सालों से लोग यहां रह रहे हैं। सभी तरह की मूलभूत सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। फिर भी नगर परिषद अधिकारियों की ओर से कुछ लोगों की बातों में आकर गरीबों को उजाड़ा जा रहा है। अगर आशियाने तोड़े गए तो आंदोलन में जनता का सहयोग किया जाएगा। वार्डवासी बजरंग सिंह भाटी का कहना था कि वार्ड नम्बर 59 व 60 में कई सालों से रह रहे लोगों के नगर परिषद की ओर से मकान तोड़ दिए गए। बकायदा इन मकानों में बिजली-पानी का कनेक्शन है। इन मकानों में लोग निवास भी कर रहे हैं। उन मकानों को भी अतिक्रमण बता तोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि नगर परिषद इन लोगों को इसी जगह पर शांति से रहने दे। अन्यथा इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।