नगर परिषद ने आवासीय योजना के तहत 162 भूखंडों का लॉटरी के जरिए किया आवंटन

0
1502

जंक्शन में शिव मंदिर सिनेमा के पास किया भूखंडों का आवंटन
हनुमानगढ़। नगर परिषद ने जंक्शन में शिव मंदिर सिनेमा के पास नई आवासीय योजना के अंतर्गत शुक्रवार को कुल 162 भूखंडों का आवंटन लॉटरी के जरिए किया। नगर परिषद सभागार में नगर परिषद चेयरमैन गणेशराज बंसल, एसडीएम कपिल यादव की उपस्थिति में लॉटरी निकाली गई। चेयरमैन श्री गणेशराज बंसल ने बताया कि कुल 162 भूखंडों का आवंटन लॉटरी के जरिए किया गया। जिसमें से 16 प्लाट राज्य और केन्द्र सरकार के कार्मिकों, 16 प्लाट सैनिक और भूतपूर्व सैनिकों, 15 प्लाट अनुसूचित जाति, 10 प्लाट अनुसूचित जनजाति, 08 प्लाट दिव्यांग श्रेणी, 01 प्लाट अधिस्वीकृत पत्रकार और 96 प्लाट अनारक्षित यानि सामान्य श्रेणी के दिए गए। श्री बंसल ने बताया कि अधिस्वीकृत पत्रकार श्रेणी में कुल 03 प्लाट देने थे लेकिन मात्र 01 आवेदन आने के कारण इस श्रेणी के शेष 02 भूखंडों का आवंटन अनारक्षित वर्ग के लिए कर दिया गया।
नगर परिषद सभापति ने बताया कि 162 प्लाट के लिए कुल 1862 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें से 24 आवेदन पत्र दस्तावेजों के अभाव में निरस्त कर दिए गए। बाकि बचे आवेदन पत्रों में 393 आवेदन राज्य और केन्द्र सरकार के कार्मिकों के, 84 आवेदन सैनिक और भूतपूर्व सैनिकों, दिव्यांग श्रेणी में 38 आवेदन, अनुसूचित जाति के लिए 118, अनुसूचित जनजाति के लिए 36 आवेदन, अधिस्वीकृत पत्रकार के लिए 01 और अनारक्षित वर्ग के लिए कुल 1168 आवेदन भूखंड आवंटन योग्य पाए गए। जिनकी लॉटरी निकाली गई। लॉटरी की पूरी प्रक्रिया को लोकल चौनल के जरिए लाइव भी किया गया। प्रिंट और इलैक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।