3 महीने से चल रहे जप यज्ञ की पूर्णाहुति अमृतवाणी के पाठ के साथ हुई

0
101

हनुमानगढ़। श्री राम शरणाम आश्रम हनुमानगढ़ जंक्शन में 3 महीने से चल रहे जप यज्ञ की पूर्णाहुति अमृतवाणी के पाठ के साथ हुई। सुबह 9:00 बजे से साय 5:00 बजे तक जप यज्ञ शाम को 5:00 बजे से 6:30 बजे तक श्री अमृतवाणी जी का पाठ हुआ और उसके बाद लंगर प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से विधायक गणेश राज बंसल, सभापति सुमित रणवा ने शिरकत की। मुख्य सेवक विजय जसूजा ने बताया कि इस जपयज्ञ क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर किया गया था।

उन्होने बताया कि जैसे चिकित्सा के मामले में दवाई के साथ परहेज जरूरी है उसी तरह भगवान के नाम सुमिरन के लिए भी तन-मन की शुद्धि जरूरी है। कलियुग में तमाम बुराइयों के बावजूद एक बात अच्छी है कि यहां राम नाम जपने से कोई नहीं रोक सकता। वैसे भी राम नाम के जाप में कोई कामना या इच्छा नहीं होती है, केवल राम के प्रति शरणागति की अनुभूति अवश्य होती है। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का मुख्य सेवक विजय जसूजा सहित अन्य सेवकों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर अशोक मक्कड़ ,कृष्णा सेतिया ,गिरधारी लाल कालरा ,अशोक खुराना, देवेंद्र पिपलानी, अजीत वीर सिंह, कौशल, नरेश विज, हरबंस चावला, राजेश मिढ़ा, महेश जसूजा वगण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।