जनविरोधी, किसानविरोधी व कापॉरेटर्स हितेषी का केन्द्र सरकार – अशोक कुलड़िया

0
267
– बढ़ती गैस, पेटौल-डीजल व महंगाई के विरोध में युवा व महिला कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
-युवाओं ने चुल्हा जला रोटिया सेककर किया प्रदर्शन, वक्ता बोले – झूठी तो थी अब आमजन विरोधी केन्द्र सरकार
हनुमानगढ़। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बुधवार को केन्द्र कि भाजपा सरकार के महगांई के खिलाफ इंद्रा चौक पर यूवा कांग्रेस व महिला कांग्रेस ने बढती गैस कि कीमतों पर चुल्हा जला के रोटियां बनाकर  धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने कहा कि जब से केंद्र मे भाजपा सरकार आई है आम आदमी को महंगाई कि मार पड़ी है मोदी जी ने लोगो को भ्रमित कर सस्ता तेल सस्ती गैस देने का वायदा कर सत्ता मे आये जब कांग्रेस कि सरकार थी तो गैस के दाम बहुत कम थे आम आदमी खरीद कर सकता था आज गैस के दाम पहुँच से बाहर हो गया है हमे मिल कर इस भाजपा सरकार को उखाड़ना है। यवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक कुलडीया ने कहा कि भाजपा कार्पोरेट घरानो कि पार्टी है इसको गरीब से कुछ नही लेना देना ये जब चुनाव आते है तो हिन्दू मुस्लिम के दंगे करवाते है कभी गाय के नाम पर कभी मंदिर के नाम पर वोट हासिल करते है, आज एक वर्ष से ज्यादा हो गये किसान धरने पर है परन्तु केन्द्र की मोदी सरकार ने किसान विरोधी होने का प्रमाण देते हुए किसानों को बर्बाद करने में जुटी है। कुलडिया ने बताया की कच्चे तेल के दाम कम होने के बाद भी आज डीजल पेट्रोल के दाम 100 पार हैं। इससे किसान, आम जन सभी वर्ग त्रस्त हैं । मोदी जी ने गरीब को और गरीब कहकर सारा पैसा  माल्या जैसे लोगों को दे दिया है । जब ये सत्ता मे नही थे तो ये नारा देते थे कि बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार अब ये उस नारे को भुलकर महंगाई को आसमान पर पहुंचा दिया खाद्य तेल के दामो मे बेहताशा वृद्धि की है। महिलाओं के लिए जरुरत मंद चीजों के दाम बढ़ने से बजट गडबडा गया है हमे इस महंगाई को कम करने के लिए आन्दोलन तेज करना होगा। महिला जिला अध्यक्ष प्रवीणा मेघवाल ने कहा कुछ भाजपा ने झुठे वायदे कर जनता को गुमराह किया जिस तरह से यह महंगाई बढ़ रही है इस से आम आदमी का जीना दुभर हो गया है। प्रोफेसर सुमन चावला ने भी इस बढ़ती महंगाई के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा झूठ का जुमला है इसकी कथनी करनी मे बहुत फर्क है जब सत्ता मे नही थे तो थोड़े से दाम बढ़ने पर सड़को पर धरना प्रदर्शन करते थे केंद्र के नेता भुल गये कि हमने जो वायदा किया वो कौनसा है अब रोजाना तेल के दामो मे बढ़ोतरी कर रहे है कोरोना मे आम आदमी पर दोहरी मार पड़ रही है। देहात ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि भाजपा जुमलो कि पार्टी है झुटे वायदे कर सत्ता हासिल कर ली  आम आदमी इस पार्टी से तरस्त है कांग्रेस कि चुनि हुई सरकार को गिरा रहे है धन बल से सत्ता प्राप्त करना चाहते है डीजल पेंट्रोल गैस के दाम बढ़ा कर जनता कि कमर तोड दी है हम सब को इस महंगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करना है। उन्होंने कल कुमार पेट्रोल पंप जंक्शन मे महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरु किया जायेगा उस कार्यक्रम मे भी अधिक से अधिक संख्या मे कांग्रेस जन व आम जन को भाग लेने का आव्हान किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।