छठ महोत्सव की धूम, हनुमानगढ़ में खुंजा नहर से प्रचार रथ रवाना

0
270

हनुमानगढ़। चार दिवसीय छठ महोत्सव का आगाज सोमवार को नहाय-खाय के साथ होगा। इसके बाद मंगलवार को खरना होगा। बुधवार को पूर्वांचलवासी अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देंगे। गुरूवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महोत्सव का समापन होगा। सार्वजनिक छठ महोत्सव प्रबंध समिति की ओर से मनाए जाने वाले छठ महोत्सव को लेकर रविवार को खुंजा नहर से प्रचार रथ को रवानगी दी गई। जंक्शन में श्रीगंगानगर मार्ग पर स्थित खुंजा नहर से प्रचार रथ को रवाना किया गया। प्रचार रथ को पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया, पार्षद मनोज बड़सीवाल, संतोष मणी त्रिपाठी, राजीव गांधी बिग्रेड के जिलाध्यक्ष विकास शर्मा, अशर्फी लाल यादव, सरपंच रतन धवल आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों को छठ महोत्सव की जानकारी देगा।  पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया ने बताया कि पूर्वाचल समाज का छठ पर्व पूरे मानव समाज के लिये प्ररेणादाई है। हम सबकों इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। पार्षद मनोज बड़सीवाल ने बताया कि उक्त भव्य आयोजन में ह रसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी। समाजसेवी संतोषमणी त्रिपाठी ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों के बिना यह त्यौहार मनाना मुश्किल है। स्थानीय लोगों के प्रेम प्यार की वजह से पूर्वाचलवासी अपने प्रदेश से दूर अपने त्यौहार को धूमधाम से मना पा रहे है। राजस्थान पूर्वाचल युवा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट विजय सिंह चौहान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ महोत्सव समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। छठ पूजा महोत्सव का शुभारंभ 08 नवम्बर को नहाय-खाय से होगा। इसी दिन से कठिन छठ व्रत शुरू हो जाएगा। इसी तरह 09 नवम्बर को खरना, 10 नवम्बर को अस्ताचल सूर्य को अघ्य दिया जायेगा। छठ पूजा महोत्सव का समापन 11 नवम्बर को उदय होते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य देने के साथ होगा। इस मौके पर राधेश्याम गुप्ता, अनिल गुप्ता, उमाशंकर दास, राहुल कुमार, बलदेव दास, इश्वरलाल यादव, रामसुमिरन, रामजीलाल, दयाशंकर, मुकेश गुप्ता, कमलेश यादव, राजा कुमार, अमर कुमार, दिनेश कुमार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।