कार्यवाहक सीएमएचओ ने ऑक्सीजन रेगुलेटर निर्माण केंद्र का किया निरीक्षण

264

संवाददाता भीलवाड़ा। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया शाहपुरा के कम्युनिटी डेवलपमेंट सेंटर पर पॉपुलर फ्रंट की टीम द्वारा ऑक्सीजन रेगुलेटर बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। पिछले 20 दिनों से ऑक्सीजन रेगुलेटर बनाने का कार्य पॉपुलर फ्रंट के प्रदेश सचिव ताज मोहम्मद के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है। कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ घनश्याम चांवला,डॉक्टर ललिता, डॉक्टर राजेंद्र गुप्ता, प्रेस सोसायटी के अध्यक्ष कमलेश कुमार अग्रवाल,व सचिव सुभाष व्यास ने ऑक्सीजन रेगुलेटर निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण किया । ताज मोहम्मद ने डॉ. चावला को ऑक्सीजन रेगुलेटर बनाने की विस्तृत प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए दोनों तरह के रेगुलेटर का डेमो दिया। उन्होंने कहा कि यह रेगुलेटर देशभर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के द्वारा चिकित्सा विभाग कोविड सेंटर व होम क्वॉरेंटाइन मरीजों के लिए निशुल्क दिया जा रहा है । डॉ घनश्याम चावला ने कहा कि आपने वैज्ञानिक तरीके से ऑक्सीजन रेगुलेटर का जुगाड़ किया है जो बहुत ही सराहनीय है और ऐसे दुख की घड़ी में चिकित्सा विभाग व बीमार लोगों को यह रेगुलेटर बहुत बड़ा मददगार है । उन्होंने रेगुलेटर के अवलोकन के बाद पॉपुलर फ्रंट के कार्यों की प्रशंसा करते हुए पूरी टीम को धन्यवाद दिया। डॉ घनश्याम चावला द्वारा डेमो के अवलोकन के बाद रेगुलेटर की प्रशंसा की।साथ ही ब्लैक फंगस से बचने के लिए किन-किन सावधानियों का ध्यान रखना है उसके बारे में भी जरूरी हिदायत दी । डॉ घनश्याम चावला ने प्रेस सोसाइटी द्वारा किए जा रहे कार्य की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि शाहपुरा के कमलेश कुमार अग्रवाल सुभाष व्यास द्वारा जो कार्य किया जा रहा है यह पत्रकारिता के इतिहास में अविस्मरणीय है । डॉ घनश्याम चावला द्वारा आज प्रेस सोसाइटी के तत्वाधान में जरूरतमंदों को राशन के किट वितरित किए गए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।