उदलपुरा से रामपुरा के बीच सड़क पर कीचड़ में फंसी कार ड्राइवर ने बड़ी मकसद करने के बाद भी नहीं निकली तो आखिर में उदलपुरा गांव से ग्रामीणों को बुलाकर कार को से बाहर निकाला

0
886

शाहपुरा-आसीद उपखंड क्षेत्र मैं दो पंचायतों के बीच आने वाली सड़क पिछले कहीं सालों से खस्ताहाल हैं बारिश का मौसम आते ही इस सड़क पर आए दिन वाहन बस जाते हैं जिससे निकालने के लिए या तो ट्रैक्टर टोचन करके निकालो या फिर किसी की मदद से बाहर निकालो बाकी निकलना संभव ही नहीं है। ऐसा ही आज देखने को मिला उदलपुरा गांव के लादू लाल कुमावत ने बताया कि उदलपुरा से रामपुरिया गांव के लोगों को जोड़ने वाली संपर्क सड़क इरास ग्राम पंचायत में आती हैं और उदल पुरा गांगलास ग्राम पंचायत में हैं जिसके कारण यह सड़क लंबे टाइम से पेंडिंग पड़ी हुई हैं अब इस सड़क की मरम्मत करवाने तो एक दूसरे पर ठोकते हैं उस ग्राम पंचायत का मामला है लेकिन रहा चलते व्यक्ति को तो पता नहीं है कि किसी भी ग्राम पंचायत में आती हो लेकिन रास्ता तो कम से कम सही होना चाहिए आए दिन कार तो क्या पैदल चलने वाले व्यक्ति भी कीचड़ से गुजर कर निकलना पड़ता है उदलपुरा पार्टियों का खेड़ा रामपुरिया ईरास लक्ष्मीपुरा गांव गागलास सभी गांव के लोगों का आना जाना रहता है लेकिन ग्रामीणों ने कई बार पहले अधिकारियों को भी सड़कों की मरम्मत के लिए शिकायतें भी की लेकिन इनकी ओर ध्यान नहीं देते हैं जैसे ही बारिश का मौसम आया और लोगों की परेशानियां बढ़ जाती है आज इसी सड़क से एक कार चालक निकल रहा था लेकिन उनको क्या पता है कि यह सड़क खराब है पानी भरा होने से जानकारी नहीं हुई और कार को निकालने की कोशिश की तो कार कीचड़ में फंस गई बड़ी मकसद के बाद कार नहीं निकली तो कार चालक गांव में आकर ग्रामीणों को मदद के लिए कहा तो ग्रामीण लादू लाल कुमावत किशन लाल कुमावत रामदेव कुमावत परमेश्वर कुमावत भंवरलाल कुमावत कन्हैया लाल कुमावत देवराज सांवरमल बद्रीलाल कैलाश दिनेश जसवंत एवं ग्रामीणों ने मदद कर कार को बाहर निकाला।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।