प्रशासन गांवो के संग अभियान सांगरिया में हुआ संपन्न

0
185

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के सांगरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गाँवो के संग अभियान का आयोजन हुआ। ग्रामीण भी अपनी अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए अभियान मे पहुँचे। मोके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियो व कर्मचारीयों एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा लोगो की समस्या सुनी। शिविर में पेंशन,पट्टा, खाद-बीज की किल्लत, आदि कार्यों के बारे में बताया गया। शिविर में 125 पट्टे बनाए गए जिसमें से 30 पट्टे अभियान के दौरान दिए गए। शिविर मे फुलियाकला उपखण्ड अधिकारी राजकेश मीणा, शाहपुरा विकास अधिकारी अमितकुमार जैन, शाहपुरा प. समिति प्रधान माया जाट, तहसीलदार नारायण लाल जिनगर,नायब तहसीलदार सत्यनारायण लोहार,सांगरिया सरपंच सम्पति देवी बेरवा , ग्राम विकास अधिकारी हीरालाल माली, समाजसेवी घनश्याम सिंह राणावत संदीप जीनगर, रामेश्वर सोलंकी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी कर्मचारी, मेडिकल विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, विद्युत विभाग,जलदाय विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।