हर गांव शहर अयोध्या बनाने के संकल्प को लेकर मां भद्रकाली मंदिर प्रांगण से प्रचार रथ रवाना

101

हनुमानगढ़ । शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद व मां भद्रकाली क्षेत्र विकास सेवा समिति द्वारा हर घर राम, हर गांव शहर अयोध्या बनाने के संकल्प को लेकर आज मां भद्रकाली मंदिर प्रांगण से प्रचार रथ रवाना किया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित विजयानंद शास्त्री, डॉक्टर जगतार सिंह खोसा, डॉक्टर सुखबीर सिंह गेट, डॉक्टर निशांत बात्रा, गुरुद्वारा प्रेम नगर प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लों, धर्म प्रचार कमेटी सभापति राजेंद्र खालसा,राजेन्द्र स्वामी जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद,  लिच्छि राम, सुशील जैन, श्यामलाल नंदी गौशाला,सुरेंद्र पुजारी, राजेश प्रेमजानी,बजरंग सिंह, जगदीश सिंह, अनिल शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से मां भद्रकाली माता की पूजा अर्चना कर प्रचार रथ को झंडी दिखा करवाना किया ।

इस मौके पर इस कार्यक्रम के संयोजक भगवान सिंह खुड़ी ने बताया 22 जनवरी को भगवान श्री राम अपने महलों में पधार रहे हैं उनके निमित्त यह प्रचार रथ रवाना किया गया है, लोगों को इस बारे में जागृत करेंगा, उसी दिन 22 जनवरी को सुबह 9रू15 बजे से 1,00 बजे तक अयोध्या से सीधा प्रसारण किया जाएगा जिसे सामूहिक रूप से हर राम भगत अपने नजदीकी मंदिर में या गौशाला में  एल ई डी के द्वारा देख सकता है या भजन सत्संग कर इस यज्ञ में अपनी आहुति डालें व उसी दिन रात्रि को दीपावली मनाई जाएगी हर घर में  दीप माला व पटाखे चलाए जाएंगे ।क्योकि श्रीराम 500 साल बाद श्रीराम जी अयोध्या में अपने भवन में विराजमान हो रहे है, इस सुनहरे पलो के साक्षी बनने के लिए आम नागरिक को जागृत करने के लिए यह राम रथ रवाना किया है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।