टीम वर्क के कारण ही शिविर हुआ सफल, एकजुटता बनाये रखे रोटरेक्ट – धनश्याम कांसल

0
200
-रोटरेक्ट क्लब द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 254 लोग लाभान्वित
हनुमानगढ़। रोटरेक्ट क्लब हनुमानगढ़ द्वारा आमजन के सेवार्थ रविवार को विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन जंक्शन दुर्गा मंदिर धर्मशाला में किया गया। शिविर के उद्धाटन के मुख्य अतिथि डीजीएन रोटरी धनश्याम कांसल, पीडीजी एसआर पासी, पीडीजी प्रेम अग्रवाल, पीडीजी अरूण गुप्ता, पीडीजी समीर जैन, डीआरसीसी साहिल अरोड़ा, डीआरआर अंकित गुप्ता, आरसीसी अश्वनी गर्ग आशु, रोटरी क्लब हनुमानगढ़ के अध्यक्ष कमल जैन थे। कार्यक्रम की अध्यक्ष रोटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने की। शिविर की शुरूवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि रोटरेक्ट का मुख्य उद्देश्य जरूरत की सेवा करना है और हनुमानगढ़ का रोटरैक्ट क्लब बहुत सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होने बताया कि उक्त शिविर के आयोजन में टीम वर्क की जरूरत होती है जो क्लब अध्यक्ष आशीष गुप्ता के नेतृत्व में पूरी टीम सराहनीय कार्य कर रही है। उक्त शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रोटरेक्ट को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उक्त शिविर में 254 मरीजों ने शिविर का लाभ लिया। अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि उक्त शिविर में एशिया के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रकाश चंदवानी डीएम और सी के एस हॉस्पिटल जयपुर के न्यूरो एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ घनश्याम अग्रवाल, ह्रदय एवं शल्य रोग विशेषज्ञ डॉ लोकेश यादव, डॉ विनोद गुप्ता, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रनत आर बिश्नोई, पेट के ऑपरेशन विशेषज्ञ डॉ कंदर्प सक्सेना, जनरल फिजिशियन डॉ पंकज यदुवंशी, गुर्दा में पथरी रोग विशेषज्ञ डॉ मदन मोहन ने अपनी सेवाएं दी। शिविर को संबोधित करते हुए डॉ. प्रकाश चंदवानी ने आमजन को खान पान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होने बताया कि लीवर अगर शरीर का इंजन होता है, तो पेट भी इंजन वाला काम ही करता है। जब पेट की सेहत खराब होती है, तो कैसे आपका पूरा शरीर बीमार महसूस करने लगता है। पेट का रिश्ता सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक भी होता हो। पेट की सेहत ठीक न हो, तो न जाने कितनी बीमारियां घर करती हैं। इसलिए जरूरी है कि इसकी सेहत का खास ख्याल रखा जाए और फास्ट फुड से दूरी बनाते हुए अपनी जीवनशैली में सुधार करे जिससे अनेकों बीमारियों से बच सकते है। कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब अध्यक्ष कमल जैन, सचिव बलजिन्द्र सिंह, आरसीसी अश्वनी गर्ग आशु, रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष आशीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष कुणाल गोयल, प्रोजेक्टर चैयरमैन अंकुश गोयल, निखिल असीजा ने अतिथियों व चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर हेमंत गोयल, रमेश गर्ग, जेपी गर्ग, केएल गर्ग, सुरेन्द्र सैनी, बलजिन्द्र सिंह, सुरेश गुप्ता जेके, आशीष गुप्ता, गर्वित गोयल, कुणाल गोयल, अंकुश गोयल, निखिल असीजा, मनीष सोनी, योगेश मित्तल, पारस गर्ग, दिपांशु गोयल, मिनल बंसल, रमन गुप्ता, गौरव गर्ग सहित अन्य क्लब के सदस्य मौजूद थे। उक्त शिविर में सीकेएस हस्पताल के सीईओ शरीफ मोहम्मद  का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।