मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का आगाज

0
79

हनुमानगढ़ टाउन के व्यापार मंडल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के लगाए गए विशेष शिविर के प्रथम दिन में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति मानस अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का आगाज किया गया । स्वंयसेविकाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई ।  गोद लिए गए नगर परिषद के विद्यालय में स्वंय सेविकाओं ने नशा मुक्ति पर नाटक प्रस्तुत किया । महाविद्यालय की बीए पार्ट प्रथम की छात्रा गगनदीप ने नशा पर आधारित भाषण ( विषय – बढ़ाते हुए नशे, नष्ट होते परिवार पर ) दिया । तत्पश्चात गोद लिए गए विद्यालय परिसर में साफ सफाई का कार्य किया गया । समाज में पहले रहे नशे के रोकथाम के लिए प्रयासरत रहने हेतु प्रतिज्ञा ली । इकाई प्रभारी श्रीमती अनु मुंजाल ने  स्वयं सेविकाएं कार्य की प्रशंसा की व सभी स्वयं सेविकाओं को अल्फर कराया । महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर नीलम गोड़ ने समाज में फैल रहे नशे व उसकी रोकथाम पर अपने विचार प्रकट किये तथा सभी को नशे से दूर रहने की अपील की ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।