सांस्कृतिक समारोह के साथ हुआ शिविर का समापन

236

हनुमानगढ़। जंक्शन के सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन मंगलवार को समारोह पूर्वक हुआ। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रधानाचार्य प्रेरणा रस्तोगी एनएसएस प्रभारी स्वर्णदीप और बबीता सहित अन्य स्टाफ द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई। कार्यक्रम में स्वयंसेविकाओं द्वारा पिछले 7 दिन तक किए गए अलग-अलग कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य प्रेरणा रस्तोगी ने छात्राओं को सदैव समाज हित में कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि एनएसएस शिविर भले ही 7 दिन का था परंतु इस शिविर में सिखाई गई समस्त बातों को नियमित रूप से अपने जीवन में बनाए रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा हिंदी पंजाबी हरियाणवी गीतों पर अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात एनएसएस की छात्राओं ने कच्ची बस्ती में निवास कर रहे गरीब जरूरतमंद परिवार के बच्चों को गर्म वस्त्रों व जुरबो का वितरण किया और आमजन को अपने घरों के आसपास साफ-सफाई बनाए रखने के लिए जागरूक किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।