प्रदेश के आह्वान पटवार संघ ने दिया जिला कलैक्ट्रैट पर धरना

403
– शहीदेआजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की धरने की शुरूवात

हनुमानगढ़। राजस्थान पटवार संघ हनुमानगढ़ ने मंगलवार को प्रदेश के आह्वान पर पटवार संघ की विभिन्न मांगों के निस्ताण के लिये मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार दानाराम मीणा को जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पारीक के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करवाया। धरने के शुरूवात सभी सदस्यों द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राजस्थान पटवार संघ पिछले 15 महीने से लगातार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदर्शों को मानते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन कर रहा है। इसी क्रम में राजस्थान पटवार संघ द्वारा पिछले 15 महीने से लगातार शांतिपूर्ण ज्ञापन, अनुशंषा पत्र, सद्धबुद्धि यन्त्र, कोरोना जनजागृति कार्यकम, काली पट्टी एवं काला मास्क लगाकर कार्य करना, काला मारक वितरण, मुक रैली एवं संभाग स्तर पर आक्रोश रैली ष्लाल बस्ता सड़क परष् जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। 15 जनवरी, 2021 से राजस्थान के समस्त राजस्व, उपनिवेशन, सिंचाई एवं भू प्रबन्ध विभाग के पटवारियों द्वारा अतिरिक्त पटवार मण्डलों का बहिष्कार किया जा रहा जो अनवरत जारी है। 1 फरवरी से राजस्थान के समस्त पटवारी व्हाट्सएप सहित समस्त सरकारी सोशियल मिडिया गुप लेफ्ट कर चुके हैं जिससे सरकार को प्रेषित की जाने वाली सभी सूचनाएं प्रभावित हो रही है। ऑन-लाईन क्रोप कटिंग कार्य के बहिष्कार के कारण प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसी किसान हितैषी योजना भी अवरुद्ध हो रही है। उक्त कार्यक्रमों के बाद भी राजस्व विभाग एवं राज्य सरकार द्वारा लगातार अनदेखी किए जाने के विरोधस्वरूप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के दांडी मार्च को प्रेरक के रूप में रखते हुए 11 फरवरी, 2021 से राजस्व मंडल अजमेर से विधानसभा जयपुर की ओर पैदल मार्च शुरू किया अत्यंत दुःखद विषय है कि हमें जनप्रतिनिधियों द्वारा हमारी मांगों के संबंध में की गई अनुशंषाओं को माननीय विधानसभा अध्यक्ष महोदय को सौंपने से रोका गया और लाठीचार्ज किया गया जिसके कारण 15 फरवरी 2021 से लगातार शहीद स्मारक जयपुर पर धरना लगाया जा रहा है। पटवार संघ की मुख्य मांगों में पटवारी की वेतन विसंगति एवं वेतन सुधार हेतु पूर्व में हुए समझौतों एवं पटवारी के कार्य की बहु-आयामी राजस्व, प्रशासनिक एवं तकनीकी प्रकृति के मध्य नजर ग्रेड पे 3600 (मे लेवल-10) करते हुए पटवारी पद को तकनीकी अधिसूचित किया जाए। ए.सी. पी. योजनांतर्गत 9,18,27 वर्ष की सेवा अवधि के स्थानपर 7,14.21.28 व 32 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्नति पद का वेतनमान देने, नो वर्क नो पे का आदेश निरस्त करते हुए कोटा संभाग एवं स.माधोपुर के पटवारियों के वेतन का भुगतान किया जाए। संगठन के साथ पूर्व में हुए समझौतों एवं संगठन द्वारा समय-समय पर प्रेषित राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान पटवार संघ के उक्त तीन सूत्री मांगपत्र पर ज्ञापनों का सकारात्मक निस्तारण करने की मांग की है।
राजस्थान पटवार संघ ने ज्ञापन देकर शीघ्र अपेक्षित कार्यवाही नहीं की जाती है तो उक्त कार्यक्रम के दौरान कभी भी संपूर्ण कार्य बहिष्कार एवं अन्य किसी भी प्रकार के कार्यकम कभी भी जारी किए जा सकते हैं जिसके कारण लोगों को होने वाली असुविधाओं के लिए राजस्व मंडल, राजस्व विभाग एवं राज्य सरकार उत्तरदायी होगा। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी कमलकांत, कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता, उपाध्यक्ष करणवीर भादू, मंत्री अनिल सहू, संगठनमंत्री संदीप कौर, सतीश मुंजाल, श्रीराम, विनोद भाटी, सुरेश चैयल, चन्द्रकला, रानी भादू, मधुबाला, कौशल्या व अन्य पटवारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।