माण्डलगढ़ थाने के हिस्ट्रीशीटर की निर्मम हत्या। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया मामला।

0
477

पुलिस के उच्चाधिकारी ओर फॉरेंसिक टीम पहुंची घटना स्थल पर,जुटाए साक्ष्य।

माण्डलगढ़ (निस) माण्डलगढ़ में फुलजी की खेड़ी-श्यामगढ़ मार्ग पर मंगलवार प्रातः अज्ञातजनों ने एक अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या कर दी।ओर शव को सड़क किनारे छोड़ कर फरार हो गए।सड़क पर खून और रक्त रंजित शव देख कर लोगों में सनसनी फैल गई।जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौक़े पर जमा हो गई ।माण्डलगढ़ थाना पुलिस को सूचित किया गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं।

माण्डलगढ़ थाना प्रभारी रोहितास देवंदा ने बताया कि माण्डलगढ़ कंजर बस्ती निवासी मृतक के पुत्र नाथू ने रिपोर्ट दी।जिसमे बताया कि उसके पिता चन्द्र मोहन कंजर उम्र 62 साल सोमवार को जोधा पटेल की खेड़ी में रिश्तेदारों के आपसी विवाद को सुलझाने गए थे।और देर रात करीब 11:30 बजे वापस बाइक से माण्डलगढ़ आने के लिए उसके भाई सांवरा के साथ रवाना हुए।इस दौरान श्यामगढ़ मार्ग पर जापरपुरा स्थित गिट्टी क्रेशर के निकट मोटरसाइकिल का टायर पंचर हो गया।सांवरा ने उसके पिता चन्द्रमोहन को वहीं पैदल आने की कह कर घर आ गया।सोमवार सुबह तक चन्द्र मोहन के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने तलाश की।इस बीच माण्डलगढ़ अस्पताल से सूचना मिली कि चन्द्र मोहन की हत्या कर दी गई हैं।शव अस्पताल में हैं।मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता की धारदार हथियार से हत्या की गई हैं।और मृतक द्वारा पहने सोने चांदी के आभूषण अज्ञात हमलावरों ने लूट लिए हैं।मृतक के परिजनों ने जापरपुरा ओर बलाइयो का झोंपड़ा में रात्रि गश्त करने वालों पर हत्या करने की आशंका जताई हैं।गौरतलब हैं कि गत दिनों बलाइयो के झोपड़ा में चोरी की बड़ी वारदात को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया था।

थानाधिकारी रोहितास देवंदा ने बताया कि मृतक चन्द्र मोहन थाने का हिस्ट्रीशीटर था।उसके विरुद्ध एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं।मृतक के पुत्र नाथू कंजर की रिपोर्ट के आधार पर भादंसं की धारा 302 में मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंपा।

उक्त घटना को लेकर मृतक के परिजन ओर कंजर बस्ती के लोगों ने हंगामा शुरू किया और हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।इस दौरान भीलवाड़ा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह,माण्डलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक विनोद कुमार ,उपखण्ड अधिकारी उत्सव चौधरी ,तहसीलदार राजेन्द्र चौधरी व सीआई रोहितास देवंदा अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंचे और हंगामा कर रहे आक्रोशित परिजनों व लोगो को समझाईश कर शांत किया।घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया।ऐतियात के लिए अन्य थानों से जाब्ता ओर भीलवाड़ा से अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया।पुलिस की समझाइश के बाद मृतक के परिजनों ने शव का अन्तिमसँस्कार किया।
उधर माण्डलगढ़ के बलाइयो का झोंपड़ा निवासी चांद मल बलाई ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि सोमवार देर रात्रि को उसके मकान में चोरी की नीयत से अज्ञात लोग घुस गए ।जाग होने पर ग्रामीण गस्त कर रहे लोगों ने पीछा किया तो चोर कृषि मंडी परिसर की दीवार फांद कर भाग छूटे।इस बीच श्यामगढ़ मार्ग पर सड़क किनारे चट्टान में पर पड़ा हुआ चन्द्र मोहन कंजर का शव मिला।पुलिस को सूचना दी गई।सूत्रों के मुताबिक उक्त हत्या में शक की सुई ग्रामीण गस्ती दल के इर्दगिर्द घूम रही हैं।पुलिस जांच में जुट गई हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।